केदारनाथ विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीद वार कुलदीप रावत ने नामाकन किया

Pahado Ki Goonj

ऊखीमठ,पहाडोंकीगूँज, छेत्र के जाने माने समाजसेवी जनता के दुखदर्द में हर समय साथ रहने वाले युवाओं की धड़कन रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुलदीप रावत ने आज विधिवत अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया है। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उनका फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया। विदित है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 13037 मत मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर पर रहे । निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत का ऊखीमठ मुख्य बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पर जनता ने उनका स्वागत किया इस अबसर पर उन्होंने आर्शीवाद लेते हुए कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य उद्दयेश्य स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और केदार घाटी में लघु उद्योगो की अपार संभावनाएं हैं उनको स्थापित करना है।रावत ने स्थानीय जनता का आवाहन करते हुए आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को पंच केदार घाटी में सम्पन्न होने जा रहे राज्य के पांचवे विधानसभा चुनाव में आप लोगो का प्यार, प्रेम और सौहार्द मिला तो केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या का निराकार करने के लिए सामूहिक पहल की जायेगी जिससे लोगों को उच्च शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पलायन न करना पडे़। उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत तीर्थाटन व पर्यटन,साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। क्षेत्र के अन्तर्गत सभी तीर्थ व पर्यटक स्थलों को विश्व मानचित्र लाने के प्रयास किये जायेंगे जिससे स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके तथा बेरोजगारों के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।प्रदेश में राजनीतिक दलों के लिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने समय – समय पर यहाँ की भोली भाली जनता को छला है। इसलिए आज जनता स्वयं उनकी कमियों को महसूस कर रही है। तथा प्रदेश की जनता ने राष्ट्रीय दलों को सबक सिखाने की ठान ली है।रावत ने कहा कि आज मंहगाई आसमान पर होने के कारण जहां कोरोना महामारी के कारण रोजगार नही है वहीं गरीब लोग दो जून की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है! इस शुभ अबसर पर गैरसैंण राजधानी अभियान के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल ,प्रधान संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति चमोला, बीरेन्द्र बिष्ट, कैलाश उनियाल,लवीश राणा,भक्त दर्शन रावत,विक्की आनन्द, अवधेश रावत, जगदीश पुजारी, विनोद अथवाल, कोविद नियमों को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में समर्थक मौजूद थे।केदारनाथ विधानसभा चुनाव में रावत को विभिन्न हिस्सों से शुभकामनाओं सहित समर्थन करने के लिए जनता के सन्देश मिल रहे हैं।

Next Post

आज के दिन 12 राशियों का फल के अनुसार कार्य किजयेगा

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,26 जनवरी, बुधवार के ग्रह-नक्षत्र सुकर्मा नाम का शुभ योग बना रहे हैं। जिससे कर्क और कन्या राशि वाले लोगों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। सिंह राशि वाले लोगों के लिए उपलब्धि वाला दिन हो सकता है। तुला राशि वालों को फायदा हो सकता है। साथ […]

You May Like