यमुनोत्री ,गंगोत्री तक जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया

Pahado Ki Goonj

बडकोट (मदन पैन्यूली शुक्रवार को यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा रूटों पढ़ाओ मैं बृहत सफाई अभियान चलाया गया यमुनोत्री के जानकी चट्टी से यमुनोत्री तक जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया व गंगोत्री गंगोत्री रूट में गंगोत्री धाम तक मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया l जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि यमुनोत्री गंगोत्री धाम पॉलिथीन व धूम्रपान मुक्त रहेंगे .उन्होंने स्थानीय जनता व्यापारियों व यात्रियों से अपील की कि वे पॉलिथीन का प्रयोग व धूम्रपान कतई ना करें तथा पर्यावरण संरक्षण व शुद्धता बनाए रखेंने मैं सहयोग करें l उन्होंने कहा कि जो व्यापारी अथवा यात्री पॉलिथीन का प्रयोग व धूम्रपान करते हुए पाया जाएगा उनका चालान किया जाएगाl उन्होंने व्यापारियों को कूड़ा एकत्र करने हेतु डस्टबिन प्रयोग करने के निर्देश भी दिए l जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा के मुख्य पड़ाव व मंदिर क्षेत्र को पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा इस हेतु सफाई अभियान पूरे सप्ताह भर चलाया जायेगा साथ ही उन्होंने जिला पंचायत व यात्रा मजिस्ट्रेट को मंदिर क्षेत्र व जानकी चट्टी में नियमित सफाई कराने के निर्देश देते हुए शौचालयों को स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए l जिलाधिकारी ने यमुनोत्री में निर्माणाधीन सेतु व कार्यों का निरीक्षण करते हुए आगामी 7 मई तक सेतु कार्य पूर्ण करने के साथी अन्य निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि यात्रा रूटों पर पर्यटन विभाग के माध्यम से सुलभ द्वारा 119 शौचालय बनाए जा रहे हैं जो लगभग पूर्ण हो चुके हैं उन्हें कहा यमुनोत्री रूट के दोबाटा बड़कोट में वह गंगोत्री रूट पर हिना में फोटो मेट्रिक पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे जिनमें प्रतिदिन धामों में आने जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा l सयानाचट्टी में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक. स्कूल में शिक्षक व पेयजल की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने सभी कार्य करने का आश्वासन दिया तथा फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक सड़क मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए l स्वच्छता सफाई अभियान एसडीआरएफ आपदा पीडब्ल्यूडी एनएच राजस जिला पंचायत वह स्थानीय जनता द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया l सफाई अभियान में उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य तहसीलदार वीरेंद्र सिंह रावत मंडी समिति के बागेश्वर उनियाल प्रवीण प्रसाद उनियाल सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे l

Next Post

टिहरी राजशाही के विरुद्ध जनक्रांति के नायक स्व पी यन पैन्यूली की 4 मई 2019 को सायं 4 बजे से ,एक श्रदांजलि सभा आयोजित की गयी है

देश की पहली लोकसभा सीट टिहरी गढ़वाल के 1971-77 तक साँसद रहे ,देश की आजादी और टिहरी राजशाही के विरुद्ध जनक्रांति के नायक रहे विगत 13 अप्रैल को दिवंगत हुए आदरणीय परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को श्रदांजलि देने हेतु गढ़वाल हितैषिणी सभा,पंचकुइया रोड़, निकट झंडेवालान मेट्रो स्टेशन,में कल 4 मई 2019 […]

You May Like