कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई धामी सरकार की चिंताएं

Pahado Ki Goonj

देहरादून। देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में काफी उछाल देखा जा रहा है। उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बीते रोज प्रदेश में कोरोना के 259 मामले सामने आये. प्रदेश में हुए कोरोना विस्फोट के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।
बीते रोज सबसे अधिक नैनीताल जिले में 91 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। जिसके मद्देनजर न सिर्फ राज्य सरकार सावधान हो गई है बल्कि बढ़ रहे मामलों के दृष्टिगत एक बड़ी बैठक कर रही है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी खतरे को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से सावधान हो गई है। व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा अगर संभावित कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक देती है तो उससे पहले राज्य में पूरी तरह से तैयारियां कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा अभी फिलहाल स्कूलों और कॉलेजों के बंद करने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। बैठक के बाद जरूरी दिशा- निर्देश जारी किये जाएंगे।

Next Post

वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने सरकार से सेवा नियमावली को अस्तित्व में लाने कि उठायी माँग ।

 वनविकास निगम कर्मचारी संगठन ने सरकार से सेवा नियमावली को अस्तित्व में लाने कि उठायी माँग । देहरादून :- वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने सरकार से सेवा नियमावली को अस्तित्व में लाने कि उठायी माँग । देहरादून :- उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के मुख्यालय “अरण्य विकास भवन […]

You May Like