गन्ना किसानों के लिए हरीश का उपवास

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों सदन से बाहर रहकर कांग्रेस का मोर्चा संभाले हुए है। बीते दिन गैरसैंण में सत्र न कराने के मुद्दे पर उन्होने उपवास किया था। वही आज वह अपने समर्थकों के साथ विधान सभा के सामने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उपवास पर बैठे हुए है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के शासन काल में किसान बेहद परेशान है और भारी मुश्किल दौर से गुजर रहे है। गन्ना किसानोें का दो सत्र का भुगतान बकाया है सरकार नाम मात्र के लिए कभी कभार थोड़ा सा पैसा जारी कर देती है जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता है। उन्होने कहा कि डोईवाला सहित तमाम चीनी मिलों का पैसा बकाया पड़ा है
उन्होने कहा कि पेराई सत्र शुरू हो चुका है और सरकार ने अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य तक घोषित नहीं किया है। राज्य के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर ढाई सौ करोड़ का भुगतान बकाया है। प्रदेश के गन्ना किसान परेशान है और सरकार के कान पर जूं नहंी रेंग रही है। उन्होने कहा कि मैं आज इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए ही यहंा बैठा हूं। उपवास में उनके साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और उनके समर्थक उनके साथ थे।

Next Post

वन्य जीव अपराध मामले में फरार रहा दस हजार का ईनामी गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत फरार चल रहे दस हजार के ईनामी बदमाश को गुरूवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत वांछित अपराधी घोषित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ के निरीक्षक सन्दीप नेगी […]

You May Like