डीएम ने किया जिला चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

Pahado Ki Goonj
डीएम ने किया जिला चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण ।
उत्तरकाशी :-
     कोविड-19 की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बच्चों के विकास में अवरोध एवं विकलांगता की स्थितियों में डीईआईसी केंद्र की अहम भूमिका को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को 5 बैड का डीईआईसी भवन निर्माण हेतु स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने पीआईसीयू व एनआईसीयू बैड का निरीक्षण करते हुए सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सालय में बाल रोग गहन इकाई देखभाल के 18 बैड व एनआईसीयू के 10 बैड तथा आईसीयू के 8 बैड तैयार कर लिए गए है। कोविड कीतीसरी लहर के लिए पुख्ता तैयारी कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय परिसर में बंद पड़ी पानी निकासी नाली को चालू करने के निर्देश सीएमएस को दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ केएस चौहान, प्रभारी सीएमएस बीएस रावत उपस्थित थे।
Next Post

प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने की विशिष्ट बीटीसी भर्ती की मांग ।

Post Views: 120

You May Like