प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने की विशिष्ट बीटीसी भर्ती की मांग ।

Pahado Ki Goonj
प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने की विशिष्ट बीटीसी भर्ती की मांग ।
बड़कोट-
रवाई घाटी बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने भर्ती की मांग को लेकर बड़कोट में एक बैठक आयोजित की । बैठक में रोजगार को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैए से प्रशिक्षित बेरोजगारों ने गहरा रोष प्रकट किया है। बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार पर विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया को गंभीरता से नही लिए जाने व सरकार द्वारा न्यायालय में मजबूत पैरवी नही किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नौकरी नहीं मिलने पर अपनी पीड़ा को सबके सामने रखा। इस मौके पर सुरेश ने कहा कि उसने अपने खेत गिरवी रखकर बीएड किया था और अब उसकी उम्र भी पूरी हो रही है, उसको विशिष्ट बीटीसी की इस भर्ती पर ही आखिरी आस लगी हुई है। लेकिन, सरकार की लापरवाही के कारण यह विशिष्ट बीटीसी की भर्ती न्यायालय में चली गयी और न्यायालय में भी सरकार द्वारा मजबूत पैरवी नहीं की जा रही है, जिससे विशिष्ट बीटीसी की भर्ती अभी भी लटकी पड़ी है।
उषा रावत ने कहा कि सरकार ने विशिष्ट बीटीसी की भर्ती को डीएलएड व बीएड प्रशिक्षित के कारण उलझ दी गई है, वरना आज तक बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल जाती। उन्होंने कहा कि सरकार को सर्वप्रथम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 2011 और 2013 वालों को नियुक्ति दी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी उम्र निकल रही है।
बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के मीडिया प्रभारी एमपी नौटियाल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने बेरोजगारों के साथ छल्लावा किया है। निदेशालय में कई वर्षों से आंदोलन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। अब यदि सरकार अति शीघ्र रोजगार नहीं देती है, तो आने वाले चुनाव में पार्टी को इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक में कमलेश शाह, एमपी नौटियाल, उषा रावत, विजय, सुंदर सिंह , बबी, रविंद्र, आशीष, विपिन, रमेश, बिना, सीमा, मनवीर, गुड्डू, अमिता, ममता, आलोक, दीपेंद्र आदि दर्जनों प्रशिक्षित बेरोजगार उपस्थित थे।
Next Post

ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज केआशीर्वाद से तोटकाचार्य गुफा में धार्मिक कार्यक्रम होरहे सम्पादित

जय गुरुदेव 🙏🙏 जय बद्रीविशाल 🙏🙏 देहरादून (पहाड़ों की गूंज)पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से तथा पूज्यपाद स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में श्रीज्योतिर्मठः,तोटकाचार्य गुफा, 2जोशीमठ में चल चातुर्मास्य व्रत 2021 के अन्तराल में प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रम सम्पादित हो रहे हैं और […]

You May Like