देहरादून फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) समस्त कोचिंग सेंटर खुलेंगे 4 नवंबर से ।

Pahado Ki Goonj

देहरादून फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) समस्त कोचिंग सेंटर खुलेंगे 4 नवंबर से ।
देहरादून :- फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन, 7 अंतराष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित)
अकैडमी की समस्त शाखाएं उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 4 नवंबर से खोलने जा रही है रावत ने बताया कि 8 महीने से बंद पड़ी अकैडमी लाखो का कर्ज झेलने के बाद कोशिस है कि फिर से जीवन को पटरी पर लाया जाए, देहरादून फुटबाल अकैडमी उत्तराखंड की पहली फुटबॉल अकैडमी है जो 2011 मे 10 सितम्बर को स्थापित हुई थी अकैडमी की शाखा माउंट फोर्ट अकैडमी ( स्कूल) इंदिरा नगर में चल रही है 10 साल से, दूसरी शाखा उत्तरकाशी मे दूसरी शाखा है जिसको प्रकाश रूनी ( कोच) देख रहे है और तीसरी शाखा पौड़ी गढ़वाल मे रवीन्द्र सिंह रावत ( कोच) देख रहे है
हमने 8 महीने की समस्त खिलाङ़ियों की फीस पूरी माफ की है
देहरादून फुटबाल अकैडमी की पहली बार देहरादून मे हास्टल खुल रहा है इंदिरा नगर देहरादून मे जिसमें खिलाडियों को रहना खाने की ब्यवस्था उपलब्ध है ।

Next Post

देहरादून फुटबाल अकैडमी (DFA) समस्त कोचिंग सेंटर 4 नवंबर से खुलेेंगे

देहरादून, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन, 7 अंतराष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित)अकैडमी की समस्त शाखाएं उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 4 नवंबर से खोलने जा रही है रावत ने बताया कि […]

You May Like