जिलाधिकारी के निर्देश पर नामित अधिकारी द्वारा शहर के बाजार फुटपात पर अवैध अतिक्रमण पर दूसरा दिन भी कार्रवाई जारी है

Pahado Ki Goonj

Korona के बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति चाय, दूध के साथ काली हल्दी का सेवन करने की आदत डाले ।काली हल्दी के लिए संपर्क मोबाइल न o 7983825336 पर कीजिए ।

देहरादून,जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देश पर नामित अधिकारी द्वारा शहर के बाजार फुटपात पर अवैध अतिक्रमण पर आज दूसरा दिन भी बड़ी कार्रवाई।

आदेश के अनुपालन में शहर को 5 जोन में विभाजित कर रेखीय विभाग के नामित अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी गतिमान है।..

आगे पढ़ें.

देहरादून दिनांक 18 अपै्रल 2023,  आयुक्त खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार द्वारा राज्य में खाद्य पदार्थों की जांच हेतु प्रभावी अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए गए है।
आयुक्त खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन के अनुपालन में तथा उपायुक्त गढ़वाल मंडल खाद्य सुरक्षा राजेंद्र रावत एवं उपायुक्त मुख्यालय जी सी कंडवाल के निर्देशन में जिला अभिहित खाद्य संरक्षा अधिकारी पी सी जोशी के नेतृत्व में प्रेमनगर से विकासनगर तक अवस्थित डेरी एवं खाद्य संस्थानों में सैंपल प्राप्त किए गए।
टीम द्वारा फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एडिटिंग रेगुलेशन 2011 के मानकों के अनुसार न पाए जाने पर 1.5 क्विंटल पनीर को नष्ट किया गया तथा घी के सैंपल जांच हेतु रुद्रपुर लैब भेजे गए। बताया गया की सहारनपुर एवं अन्य बाहरी स्थानों से आने वाला पनीर मिलावटी पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उक्त पनीर सस्ता होने के कारण कई रेस्टोरेंट तथा होटल में खपाया जा रहा है। जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि होटल रेस्टोरेंट और होटल में भी जांच हेतु अभियान चलाया जाएगा।
टीम में जिला अभिहित खाद्य संरक्षा अधिकारी पी सी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजु रावत, रमेंश सिंह, संजू तिवारी, फूड सेफ्टी विजिलेंस के निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी, कांस्टेबल संजय नेगी , योगेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें

देहरादून दिनांक 18 अपै्रल 2023,  अधि0 अभियन्ता जितेन्द्र त्रिपाटी ने अवगत कराया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एम०ओ०आर०टी०एच०), भारत सरकार द्वारा भारतीय सड़क कॉंन्फ्रेंस (आई०आर०सी०) एवं पी०आई०ए०आर०सी० (वर्ड रोड एसोसिएशन) के साथ मिलकर, उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं इन्टरनेशनल टनलिंग एवं अण्डरग्राउण्ड स्पेस एसोशियेशन (आई०टी०ए०) के सहयोग से सुरंगों के डिजाइन, निर्माण एवं संचालन के क्षेत्र में नवीनतम उन्नति पर ज्ञान साझा करने के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार (संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में विश्व के विभिन्न देशों के सुरंग के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। इस सेमिनार का आयोजन मसूरी रोड, देहरादून स्थित डी०आई०टी० -यूनिवर्सिटी में 19 एवं 20 अप्रैल 2023 में होगा, जिसके अगले दिन 21 अप्रैल, 2023 को प्रतिभागियों हेतु तकनीकी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन 19 अप्रैल, 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे मा० केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नितिन गडकरी जी द्वारा किया जायेगा। उत्तराखण्ड के मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन जनरल (डा०) विजय कुमार सिंह, पी०वी०एस०एम० ए०वी०एस०एम०, वाई०एस०एम० (सेवानिवृत्त), मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज उद्घाटन समारोह उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धू (आई०ए०एस०), सचिव (आर० टी० -एच०) श्रीमती अल्का उपाध्याय (आई०ए०एस०) प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार आर0के0 सुधांशु (आई०ए०एस०), आई0आर0सी0 के अध्यक्ष सन्दीप बी० बसावा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के डी०जी० ( आर0डी0) एवं विशेष सचिव, बी० वी०एस०एस० रवि प्रसाद, आई0आर0सी0 के महासचिव एस के निर्मल, अध्यक्ष पी०आई०ए०आर०सी० नजीर अली, इन्टरनेशनल टनलिंग एवं अण्डरग्राउण्ड स्पेस एसोसियेशन (आई०टी०ए०) के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नाल्ड डिक्स, पी०आई०ए०आर०सी० के महासचिव पैट्रिक मल्लेजैक, आई0आर0सी0 के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मनोरंजन परिदा, आर0 के मेहरा, अरविन्द कुमार (जैन), प्रणव कुमार भी उदघाटन समारोह उपस्थित रहेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान विभिन्न विषयों पर सामानान्तर सत्रों में महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत सड़क सुरंगों के लिए वैचारिक योजना एवं डिजाइन, वेन्टिलेशन एवं अग्नि सुरक्षा, सुरंग निर्माण में नवीनतम विकास, सतत सड़क सुरंग संचालन, जियोटैक्निकल एवं जियोफिजिकल जाँच, सुरंग सुरक्षा के मुद्दे, अनुबन्ध सम्बन्धी मुद्दे/जोखिम प्रबन्धन, रेल/सड़क सुरंग परियोजनाओं पर केस स्टडी इत्यादि पर परिचर्चा की जायेगी। इस सेमिनार से देश-विदेश में सुरंगों के निर्माण को नई दिशा मिलेगी तथा सभी देशों को सुरंग निर्माण के नवीनतम सिद्धान्त एवं तकनीक की जानकारी भी मिल सकेगी। जो मितव्ययी, सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल सुरंग निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
आगे पढ़ें
फुटपाथ एवं सड़क पर दुकान लगाते हुए पाये जाने पर दुगुना चालान के साथ होगी कानूनी कार्यवाही- जिलाधिकारी

दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकान से बाहर रखते हुए पाये जाने पर 19 अपै्रल 2023 से 10 हजार का चालान तथा एक बार अतिक्रमणमुक्त किये गए स्थान पर दुबारा अतिक्रमण करने पर दुगुने चालान के साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी- जिलाधिकारी
देहरादून दिनांक 18 अपै्रल 2023, (जि.सू.का), जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला.़, द्वितीय बिन्दाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड -क्रास रोड, तृतीय सर्वे चैक से कृषाली चैक (सहस्त्रधारा रोक डाकपट्टी, चतुर्थ ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चैक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चैक, शिमला बाईपास चैक से बड़ोवाला चैक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता तथा कुठाल गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
प्रथम जोन में 17 स्थानों, द्वितीय जोन में 04 स्थानों, तृतीय जोन में 8 स्थानों, चतुर्थ जोन में 20.स्थानों तथा पांचवे जोन में 06 चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पहले चरण में चिन्हित 55 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 103 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 60500 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 75 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 39000 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी तथा 02 ट्रक व 1 टैªक्टर ट्राली सामान जब्त किया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित टीमों को निर्देशित किया कि कल से फुटपाथ एवं सड़क पर दुकान लगाते हुए पाये जाने पर दुगुना चालान के साथ होगी कानूनी कार्यवाही कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकान से बाहर रखा जाता है उनके विरूद्ध 10 हजार का चालान तथा एक बार अतिक्रमणमुक्त किये गए स्थान पर दुबारा अतिक्रमण करने पर दुगुने चालान के साथ ही कानूनी कार्यवाही करेंगे।

आगे पढ़ें 

देहरादून , उप जिलाधिकारी चकराता सुश्री युक्ता मिश्रा द्वारा आज त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, जल संस्थान, सब स्टेशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग शाखा प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उप जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में निरीक्षण के दौरान पंजीकरण कक्ष में कार्मिक उपस्थित रही। तद्उपरान्त उपस्थिति पंजिका का अवलोकन के दौरान कक्ष सेविका अप्रैल माह 2023 से निरन्तर कार्यालय से अनुपस्थित वल रही है। एक अन्य कार्मिक एवं चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। तथा एक द्वारा दिनांक 10-04-2023 से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किया जाना नहीं पाया गया है, और निरीक्षण के समय अस्पताल में ओ०पी०डी० रजिस्टर में भी कोई प्रविष्टि नहीं थी। स्पष्ट है कि ये पूर्व तिथियों में अनुपस्थित थे। इनके वेतन रोकने की कार्यवाही की संस्तुति की। एक चिकित्सक का चिकित्सा अवकाश पर होना बताया गया अस्पताल में चिकित्सकों वार्ड बॉय का नाईट ड्यूटी के लिए रोस्टर नहीं बनाया गया है। चिकित्सक प्रभारी को तत्काल रोस्टर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 1 कार्मिक निरीक्षण के समय अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। चिकित्सा प्रभारी द्वारा बताया गया कि वह रात्रि ड्यूटी में हैं। ए०एन०एम०, सहित 02 अन्य कार्मिकों का अवकाश पर होना बताया गया किन्तु अवकाश के सम्बन्ध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं पाया गया है। स्टाफ नर्स निरीक्षण के समय अस्पताल पर उपस्थित रही, किन्तु उपस्थिति पंजिका पर 12-04-2023 से हस्ताक्षर किया जाना नहीं पाया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ती द्वारा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं किये गये है एक्सरे रूम में व प्रसूति कक्ष में कार्मिक उपस्थित थे। 1 कार्मिक का रात्रि में ड्यूटी में होना बताया गया अस्पताल में एल्ट्रासाउण्ड मशीन हेतु कक्ष की व्यवस्था की गयी है। प्रभारी चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अस्पताल में स्वीपर नहीं होने के कारण साफ सफाई में कठिनाईयाँ उत्पन्न हो रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 03 एम्बुलेन्स खड़ी थी, जिसमें छोटी एम्बुलेंस खुशियों की सवारी व 02 चिकित्सालय की 108 एम्बुलेंस थी। प्रभारी चिकित्सक द्वारा बताया गया कि एम्बुलेंस वाहन संख्या यू.के. 07- जी. ए. 3177 का ड्राईवर नहीं है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सफाई कर्मचारी की कमी की समस्या से अवगत कराया। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने व एम्बुलेंस, खुशियों की सवारियों के लिए वाहन चालक एवं अस्पताल के लिए सफाई कर्मचारी करने की आवश्यक कार्यवाही करने हेतु लिखा गया।
लोक निर्माण विभाग त्यूनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता अनुपस्थित पाये गये। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि त्यूनी में तैनात अभियन्ताओं को ही क्षेत्र में उपस्थित रहने को निर्देशित करें।
कनिष्ठ अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान कार्यालय का निरीक्षण के दौरान नीलकंठ टेक्नोलॉजी आउट सोर्स से कम्प्यूटर ऑपरेटर व फीटर उपस्थित थे। कनिष्ठ अभियन्ता व वरिष्ठ फीटर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। जल संस्थान कार्यालय पर उपस्थिति पंजिका, अवकाश पंजिका, भम्रण पंजिका का होना नहीं पाया गया है। कैश काउन्टर में कैश रजिस्टर पंजिका में माह जनवरी 2023 से कोई भी एन्ट्री होना नहीं पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि अनुपस्थित अभियन्ता का वेतन रोकते हुए सभी रिकार्ड दुरूस्त करवाने की कार्यवाही करें।
सब स्टेशन 33/11 कार्यालय के निरीक्षण के समय सब स्टेशन ऑपरेटर कार्यालय में उपस्थित थे। उपस्थित कार्मिकों द्वारा बताया गया कि कार्यालय सब स्टेशन 33/11 का सब डिविजन कार्यालय चकराता में है। निरीक्षण के समय कनिष्ठ अभियन्ता अनुपस्थित पाये गये सब स्टेशन कार्यालय पर अवकाश पंजिका एवं भम्रण पंजिका का होना नहीं पाया गया है। उपस्थित सब स्टेशन ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि दो कार्मिक सब स्टेशन ऑपेरटर की ड्यूटी रात्रि में है। वह आपस के ड्यूटी बदलते रहते हैं। कार्यालय में ड्यूटी निर्धारण किये जाने की पंजिका नहीं पायी गयी। अधिशासी अभियन्ता को अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने की कार्यवाही करते हुए व्यवस्था सुधारने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उद्यान एवं खाध्य प्रसंस्करण विभाग शाखा प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र के निरीक्षण के समय उद्यान सहायक , माली (संविदा) उपस्थित पाये गये उद्यान सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र व उद्यान सहायक तहसील दिवस हेतु तहसील में है। उद्यान केन्द्र में उपस्थित ग्रामीण निवासी ग्राम बागी त्यूनी द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यान सचल केन्द्र में कीटनाशक दवाईयाँ उपलब्ध नहीं है, जिस हेतु ग्रमीणों को हिमाचल प्रदेश जाना पड़ता है, एंव उद्यान केन्द्र में कई बार आने पर उधान प्रभारी नहीं मिलते हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उद्यान केन्द्र में खराब दवाईयाँ आती है, और जो दवाईयाँ आती है, उनका कीट पर कोई असर नहीं होता है। मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून इस प्रकरण पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए ।

 

Next Post

नैनीताल झील से हजारों लोगों को रोजगार तो हज़ार गुना बड़ी झील में रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन किया है जानिए

टिहरी झील मे 100 वोटिंग प्वाईंट खोल कर 2 लाख  पर्यटकों आमन्त्रण देने की  क्षमता  टिहरी उत्तरकाशी  के लिए  बारदान  सावित् हो सकती है।  6 दिसंबर 2006 को पर्यटन  मंत्री की अध्यक्षता में टिहरी झील के विकास के  तैयार किया गया प्लान को लागू करने के लिए सचिवालय में  बैठक […]

You May Like