देहरादून फुटबाल अकैडमी (DFA) समस्त कोचिंग सेंटर 4 नवंबर से खुलेेंगे

Pahado Ki Goonj



देहरादून, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन, 7 अंतराष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित)
अकैडमी की समस्त शाखाएं उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 4 नवंबर से खोलने जा रही है रावत ने बताया कि 8 महीने से बंद पड़ी अकैडमी लाखो का कर्ज झेलने के बाद कोशिस है कि फिर से जीवन को पटरी पर लाया जाए, देहरादून फुटबाल अकैडमी उत्तराखंड की पहली फुटबॉल अकैडमी है जो 2011 मे 10 सितम्बर को स्थापित हुई थी अकैडमी की शाखा माउंट फोर्ट अकैडमी ( स्कूल) इंदिरा नगर में चल रही है 10 साल से, दूसरी शाखा उत्तरकाशी मे दूसरी शाखा है जिसको प्रकाश रूनी ( कोच) देख रहे है और तीसरी शाखा पौड़ी गढ़वाल मे रवीन्द्र सिंह रावत ( कोच) देख रहे है
हमने 8 महीने की समस्त खिलाङ़ियों की फीस पूरी माफ की है
देहरादून फुटबाल अकैडमी की पहली बार देहरादून मे हास्टल खुल रहा है इंदिरा नगर देहरादून मे जिसमें खिलाडियों को रहना, खाना, कोचिंग, शिक्षा सी बी यस सी, आई सी एस ई बोर्ड के स्कूल मे दी जाएगी
बेह्तरीन खिलाडियों को नैशनल टीम, इंडियन लीग, इंडियन सुपर लीग, प्रोफेशनल क्लब, इंडियन टीम में भेजा जाएगा
अकैडमी के द्वारा तैयार आज हज़ारों खिलाड़ी, गढ़वाल राइफल्स, कुमाऊँ रेजीमेंट, गोरखा राइफल्स, बी ई जी रुरकी, ऑन एन जी सी, एफ सी आई, एयर फोर्स, इंकम टैक्स, ऑडिट, इंडियन टीम, सरकारी स्कूल, गैर सरकारी स्कूल आदि मे अपना बेह्तरीन जीवन यापन कर रहे है
रावत ने 22 साल मे करोडों युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया है इसलिए वो खुद 50 साल उम्र मे युवा जैसी फुर्ती रखते है और हर काम मे बहुत ही एक्सपर्ट है इसलिए हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकता।
उत्तराखण्ड सरकार को भी रावत ने ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी है खेल नीति 2020 को मंत्रिमंडल मे पारित किया और उनके 32 सुझाव को स्वीकार किया।
उम्मीद और आशा है कि भविष्य मे उत्तराखंड खेल का हब बनेगा
सभी स्वस्थ रहे मस्त रहे फिट रहे हमेशा नशे से दूर रहे हमेशा साफ सफाई करते रहे, हसते रहे, तनाव से मुक्त रहे, हर एक इंसान की सहायता करते रहे।

Next Post

देवी माहात्म्य

इस अध्याय में:- (देवताओं के तेज से देवी का प्रादुर्भाव और महिषासुर की सेना का वध) Post Views: 378

You May Like