मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का सिंघटाली पुल को पुरानी जगह पर बनाने के लिए धन्यवाद दिया

Pahado Ki Goonj

टिहरी पहाड़ों की गूंज मुख्यमंत्री  जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
सिंगटाली मोटर पुल का पुराने चयनित स्थल के लिए शासनादेस जारी होने पर ढांगू विकास समिति (सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सचिवालय में आज माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । माननीय मुख्यमंत्री जी को अतिशिघ्र मोटर पुल शिलान्यास हेतु ज्ञापन भी सोंपा गया ।  मुख्यमंत्री  को मोटर पुल शिलान्यास हेतु मौखिक रूप से भी विनती की गयी । जिसके जवाब में  मुख्यमंत्री  ने कहा कि अब इस पे काम शुरू हो गया है । जल्दी ही शिलान्यास भी किया जाएगा । पुल निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा ।

पुल निर्माण के लिए विगत दो वर्षों से समिति संघर्ष रत रही है अब समिति की परीक्षा की घड़ी है कि पुल निर्माण में रूचि रखते हुए दोड़ भाग करें।  पौड़ी मुख्य अभियंता ,अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता  के पास अब इतने कामों में नया कार्य आने से उनका निरीक्षण करते हुए  आगे बढ़वाना है।  प्रतिनिधि मंडल में मनोज नेगी , राजीव बिष्ट, सूर्य चंद्र चौहान, आशीष कुकरेती , पूर्ण सिंग धमन्दा आदि मौजूद थे।

Next Post

कोविड अस्पताल का सीएम तीरथ ने किया उद्घाटन

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड का कोविड-19 अस्थाई अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून से वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने […]

You May Like