टी एच डी सी के निदेशक व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गॉव वासी ने दुर्गम इलाके के मथ्याकुड़ी सैण इंटर कॉलेज हिंदाव में THDC – SEWAके माध्यम से 5 कम्प्यूटर व2 वाटर प्यूरीफायर प्रदान करते हुए कहा कि सीखने व सिखाने की कोई उम्र नही होती है

Pahado Ki Goonj

टी एच डी सी के निदेशक व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गॉव वासी ने दुर्गम इलाके के मथ्याकुड़ी सैण इंटर कॉलेज हिंदाव में THDC – SEWAके माध्यम से 5 कम्प्यूटर व2 वाटर प्यूरीफायर प्रदान करते हुए कहा कि सीखने व सिखाने की कोई उम्र नही होती है ।

उन्होंने जीवन की खुशहाली के लिए सनातनी संस्कृति से सीखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमे जीवन की सुरक्षा के लिए हर जगह पेड़ पौधे लगाने चाहिए । उन्हीने इस अबसर पर इंटर व हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त 10 विधार्थियो को सम्मानित किया

। आनरेरी कैप्टन केदार सिंह मलधया ने नगद पुरस्कार दिए ।इस अवसर पर प्रधानाचार्यसुभाष कुमार ने अधयापकों की भारी कमी की स्थिति को रखते हुए बताया कि साइंस के 6 प्रवक्ता व 1 एल टी का पद रिक्त हे छात्र संख्या 368 हे । इस अवसर पर सामाजिक उद्यमिता व पत्रकार तेजराम सेमवाल उप प्रबन्धक शक्ति चमोली ,जन संपर्क अधिकारी युद्धवीर चौहान, अभिवावक संघ अध्यछ धर्म सिंह रावत ,जिला पंचायत सदस्य रघुबीर सिंह रावत ,

फतेह सिंह राणा , महिला मोर्चा अध्यछ मीना नेगी , अधयापक बिशन सिंह राणा, मूर्ति राम नॉटियाल, भुवनेशवर उनियाल, बाल गोविन्द, दीप्ती शर्मा, विशाम्बर लाल, अविनिदार कुमार लोधी, महेश भषण, अमर लाल ,बिंदी लाल , कुंवर सिंह नेगी , त्रिलोक सिंह रावत सहित अनेक गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Next Post

डी एम उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान ने अन्य विभागों से अनुपालन करवाने से पहले अपने वाहन से उतरवाई नेम पिलेट

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने हटाई अपनी वाहन की नेम प्लेट, ७२घंटे में हट जायेंगे जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी वाहनों के नेम प्लेट “ प्रेस और पुलिस या एडवोकेट नही लगा पायेंगे अब नेम प्लेट, माननिय उच्च न्यायलय के आदेश पर लिया फैसला! यदि vip बने तो होगी कार्रवाही! इसमें […]

You May Like