भारत की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं

Pahado Ki Goonj

भारत की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं जैसा की केन्द्र सरकार बार बार दावा कर रही है
शायद नहीं जैसा कि सरकार के खुद के डाटा बता रहे हैं l सरकार की “नोट बन्दी ” और “GST ” का मेरी समझ से बहुत बुरा असर आर्थिक जगत पर पडा है साथ- साथ ही सरकार की रोज़ – रोज बदलती निती के कारण धन निवेश पर भी बुरा असर पडा हैl
NPA यानी कि बैंक में खराब हुए लोन की वसुली बुरी तरह से प्रभावित हैं ये RBI कह रही है जो वसूली पहले आज से 4-5 साल पहले तक 25-28 % तक होती थी वो अब मुश्किल से 10%हो रही हैं ,और आज के समाचार के अनुसार 2 और सरकारी बैंक को RBI ने निगरानी लिस्ट में ड़ाला हैं l
शिक्षा के लोन जो प्रतिभावान विद्यार्थी को पढाने के लिए दिया जाता है उसमे भी 47% लोगों ने Default ( उधार की किस्त अदा नहीं करना)कर दिया है जिसका साफ मतलब है कि लोगों को नौकरी मिलनी कम होगयी है l
सरकार खुद एक कानून FRDI Bill (Financial Resolution and Deposit Insurance Bill, 2017, ) लाने की कोशिश कर के कुछ नियम एसे प्रस्तावित हैं ज़िससे की बैंक अपनी खराब माली हालत के समय जनता के पैसे का इस्तेमाल खुद की हालत को ठीक करने के लिए करे और जनता को अपने ही पैसे बैंक से वापस लेने मुश्किल हो जाये l हालाकी माननिय PM और FM कह रहे हैं कि एसा कुछ नहीं है , पर वो ये नहीं बता रहे जनता को फिर यह नियम प्रस्तावित किया ही क्यू ??
बुलेट ट्रैन के लिए अभी तक तो शायद जापान से Rs.1.00 भी नहीं आये , पर LIC से 15000 करोड इस योजना के मद में डाल दिये हैं वो भी सिर्फ Pilot Project के लिए l मतलब ये हुआ कि अभी Project रिपोर्ट भी नहीं हैं फाइनल बुलेट ट्रैन के लिए l
ये सारी बातें एसा दिखाती हैं कि हालात ठीक नहीं हैं ,और सरकार के समर्थक सिर्फ ये बताने में लगे हुवे हैं कि ईद या क्रिस्मस आदि त्योहार हिन्दू ना मनाये l मतलब ये है कि समर्थक विकास की राजनिती नहीं करके धर्म से लोगों को भावनात्मक रुप से जोडने की कोशिश कर रहे हैं l
भाई लोगों एसा नहीं हैं कि खराब आर्थिक हालात का असर सरकार समर्थको पर नहीं पडेगा ये सबको प्रभावित करेगा l
मेरी भी सरकार को शुभकामना है कि जो आशंका हमे है वो हो ना हो l हम इसी देश के वासी हैं और हमेशा यही प्रयास होगा कि हमारे देश का सर ऊँचा रहे l
उम्मीद हैं कि सरकार हमारी चिंता के प्रति संवेदनशील होगी और भरोषा दिलाने के लिए जमीन पर कुछ करके दिखाये ना कि सिर्फ शब्दो से काम चलायेगी l
सरकार समर्थको से माफी सहित क्यूँकी मै कुछ भी वास्त्विकता बताने के लिए लिखूँ वो उसे सरकार विरोधी मान लेते हैं l जबकी उन्हे भी सरकार से वास्त्विक स्थिती का पता करना चाहिए ना की हर बात के लिए कांग्रेस दोषी है बोल देने से 2019 का चुनाव जीत जायेंगे।
CA राजेश्वर पैन्यूली

Next Post

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन कर मोदी ने दिया क्रिसमस का तोहफा

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह मौजूद थे। उद्घाटन के बाद सीएम योगी और प्रधानमंत्री ने साथ में सफर […]

You May Like