यमुना जी में स्नान करने से कृष्ण भक्ति प्राप्त होती है :- आयुष नयन महाराज ।

Pahado Ki Goonj

यमुना जी में स्नान करने से कृष्ण भक्ति प्राप्त होती है :- आयुष नयन महाराज ।

उत्तरकाशी/ बडकोट । (मदन पैन्यूली)

व्यापार मंडल बड़कोट द्वारा आयोजित पद्मपुराण के चतुर्थ दिवस पर पूज्य ब्यास आयुष नयन महाराज ने कहा है कि यमुना जी में स्नान करने कृष्ण भक्ति प्राप्त होती हैं । अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि पद्म पुराण’ हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में विशाल पुराण हैं । भारत की सबसे पवित्र और प्राचीन नदियों में यमुना का स्मरण गंगा के साथ ही किया जाता है। इन नदियों के किनारे की पुण्यभूमि में ही भारतीय संस्कृति का जन्म हुआ और विकास भी। यमुना केवल नदी नहीं है। इसकी परंपरा में प्रेरणा, जीवन और दिव्य भाव समाहित है। कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर अवतारी चरित तक कितने ही ब्याख्यान यमुना और कालिंदी से जुड़े हैं। कथा में गढ़वाली भजन यमुना कु किनरू बड़ा भाग्यनो तै मिलदू पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया । कथा में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने रवाई घाटी की प्रसिद्ध नौ देव डोलियों में बाबा बौखनाग देवता, राजा रघुनाथ ,माता भद्रकाली,माता रेणुका,सोमेश्वर महाराज,जमदग्नि मुनि, माता भगवती भट्टासणी, माता अठासणी तथा कैलू मानसीर देवता आदि  देवताओं का भी आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, आचार्य सन्दीप नौटियाल, हरीशरण उनियाल, दिनेश उनियाल, हरीश डिमरी, अनिल विजल्वाण, सोमनाथ गैरोला, गीताराम गैरोला ,ऋषभ डिमरी, आयोजक नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, महामन्त्री धनवीर रावत, उपाध्यक्ष राजेश उनियाल,मनोज अग्रवाल, मदन जोशी, आत्माराम जगुडी,सुभाष रावत, मोहित थपलियाल, शान्ति बेलवाल, जमुना प्रसाद, खजान चौहान, सोहन गैरोला ,सुरेन्द्र रावत, धर्मेंद्र,,सुखदेव,जय सिह सहित हजारो कि संख्या में महिलाएं व भक्त मौजूद थे।

Next Post

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना । वाहन में 33 यात्री सवार बताए जा रहे हैं ।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना । वाहन में 33 यात्री सवार बताए जा रहे हैं । उत्तरकाशी । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है उक्त वाहन संख्या UK07-8585 में लगभग 33 यात्री सवार बताए जा रहे […]

You May Like