ट्रक के नीचे दबने से युवक की मौत

Pahado Ki Goonj

किच्छा। सड़क किनारे खराब पिकअप वाहन को ट्रैक्टर के माध्यम से खींचने के प्रयास के दौरान मौके से बगास से भरा ट्रक असंतुलित होकर ट्रैक्टर पर पलट गया। घटना में ट्रैक्टर के निकट खड़े युवक की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक के दो भाई मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलभट्टा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात्रि करीब 11 बजे ग्राम अजीतपुर, किच्छा निवासी रवि मौर्य, राजेंद्र मौर्य, ओमकार मौर्य पुत्रगण डोरीलाल मौर्य पुलभट्टा रेलवे फाटक के निकट सड़क किनारे खड़ी पिकअप जीप को ट्रैक्टर के माध्यम से रस्सी डालकर खींचने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान ओवरलोड बगाज से भरा ट्रक असंतुलित होकर ट्रैक्टर के ऊपर पलट गया। घटना में 18 वर्षीय रवि मौर्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक राजेंद्र मौर्य व ओमकार मौर्य मामूली रूप से घायल हो गए।

Next Post

पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। भोटिया पड़ाव चैकी पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि राजपुरा क्षेत्र में एक महिला स्मैक की बिक्री कर रही है। इस सूचना […]

You May Like