7वें दिन भी यूसैक कार्यालय के बाहर शांति पूर्वक ढंग से जारी रहा

Pahado Ki Goonj

अनिश्चित कालीन धरना, आज 7वें दिन भी यूसैक कार्यालय के बाहर शांति पूर्वक ढंग से जारी रहा।


शीला रावत के समर्थन में आज धरने पर कुमारी प्रिया सिल्सवाल, श्रीमती अलंकार तिवारी, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती रजनी मलासी, कमला बहुगुणा जी, सुलोचना बहुगुणा जी, शिव प्रसाद सेमवाल जी, योधराज त्यागी जी, सोमेश बुड़ाकोटि जी, कॉमरेड संजीव जी, सी पी शर्मा जी, ब्रम्हपाल जी, विपिन पंवार जी, प्रमोद डोभाल जी और राजेंद्र सिंह नेगी जी मौजूद रहे।

धरना स्थल पर शीला रावत ने मीडिया और बैनर के माध्यम से अपनी मांगे, सार्वजनिक की-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, सम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन।
साथ ही, यह संदेश भी दिया कि उनकी यह लड़ाई उन तमाम साथियों के हित में है जो किसी न किसी प्रकार से अधिकारियों के उत्पीड़न के शिकार होकर अपनी आवाज नहीं उठा

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंथन सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि आत्ममंथन ही हमें प्रगति के उच्च शिखर तक पहुंचा सकता है। जब सुशासन, अनुशासन, आत्मानुशासन, आत्मचिंतन समय-समय पर होता है तो उसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। […]

You May Like