ग्लोबल ऐजुकेटर अवार्ड से यस जी आर आर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी सम्मानित हुए

Pahado Ki Goonj

ग्लोबल ऐजुकेटर अवार्ड 2021 उत्तराखंड से श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी अजमेर में  सम्मानित


देहरादून,/अजमेर,  (हरिशंकर सैनी) भारत सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर्ड संस्था विलक्षणा के द्वारा शिक्षक दिवस पर संपूर्ण देश से शिक्षकों, प्रधानाचार्यों को उनके कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर ग्लोबल ऐजुकेटर अवार्ड 2021 के लिएचयनित किया गया था जिन्हें दयानंद महाविद्यालय अजमेर,राजस्थान मे 5 सितंबर को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर तथा अंग वस्त्र उढाकर भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।

उत्तराखंड से श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महावीर सिंह गुड्डू क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा कला परिषद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

कार्यक्रम मे दयानंद महाविद्यालय अजमेर के प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉक्टर भैरव सिंह राजपुरोहित नेशनल चेयरमैन यूथ वर्ल्ड सोशल समूह इंडिया , डॉ नरेश एडवोकेट संस्थापक मीना देवी शोध संस्थान भिवानी, डॉक्टर सुप्रिया प्रोफेसर एमिटी यूनिवर्सिटी, डॉक्टर उन्नति शर्मा, संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर विलक्षणा अहलावत ,महासचिव विकास शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस दौरान देश भक्ति तथा लोकगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सैनी को मिले ग्लोबल ऐजुकेटर अवार्ड2021 के लिए महँत देवेंद्र दासजी,अपर शिक्षा निदेशक एस.पी.खाली,

प्रबंधन प्रतिनिधि गुरु राम राय एजुकेशन मिशन सी.एम.पयाल,  खण्ड शिक्षा अधिकारी पँकज शर्मा, वी.पी. सिँह तथा विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों ने

बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य को उनके कार्य के अनुरूप अवार्ड मिला है।

Next Post

सीएम ने दी श्ऱद्धाजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। Post Views: 125

You May Like