आज से भद्रकाली मन्दिर मे ९दिवसीय शतचण्डी पाठ प्रारंभ किया है

Pahado Ki Goonj

श्री गणेशाय नमः, श्री मां सरस्वती नमः श्री महालक्ष्मी नमः श्री मां भद्रकाली नमः श्री मां भुवनेश्वरी नमः, श्री बटुक भैरव नागराजा देवाय नमः श्री गंगा त्रिवेणी देवाय नमः,

ढाल वाला,सभी देवी देवताओं की सद, प्रेरणा से आज सोमवार16नवम्बर से प्रारंभ हुआ मां भद्रकाली देवी के मंदिर प्रांगण में शतचंडी ज्ञान यज्ञ का, पाठ आत्मक आज से प्रारंभ हुआ, श्री मां गंगा त्रिवेणी ऋषिकेश से आज हमारी मातृ शक्तियों के द्वारा कलश यात्रा शुरू हुई और मां भद्रकाली देवी मंदिर के प्रांगण में पहुंची,

कलश यात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ , साथ, हमारे कुल पुरोहित आचार्य देवो के साथ सभी देवी देवताओं का आवाहन किया गया, जिसके मुख्य सूत्रधार हमारे प्रेरणादायक,

   पं जगदीश प्रसाद पैन्यूली ज्योतिर्विद्  के मार्गदर्शन द्वारा आज से नवम दिवस तक शतचंडी ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ, सभी पैन्यूली बंधुओं के ऊपर मां भद्रकाली का आशीर्वाद सदैव बना रहे, सभी स्नेही शुभचिंतकों को इस अवसर पर मां भद्रकाली से अपना आशीर्वाद जरूर ले विश्व शांति के लिए यह आयोजन आज से प्रारंभ हुआ सभी के ऊपर मां भद्रकाली का आशीर्वाद बना रहे।

Next Post

दीपावली परआदि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी ने अद्भुत सन्देश दिया है

पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज की जय हो। पचासों वर्ष के इतिहास में पहली बार पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने अपने दोनों उत्तराधिकारी शिष्यों के साथ दीपावली का पर्व मनाया । इसी कारण से सनातन धर्म के लिये यह पर्व […]

You May Like