माघ मेला में कुलदीप शर्मा के गीतों में झूमे दर्शक।

Pahado Ki Goonj

माघ मेला में कुलदीप शर्मा के गीतों में झूमे दर्शक।

उत्तरकाशी। रिपोर्ट मदन पैन्यूली

 

माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) की अंतिम हिमाचली लोकगायक कुलदीप शर्मा ने पंडाल में दर्शकों जमकर थिरक ने को मजबूर किया। लोक गायक कुलदीप शर्मा सांस्कृतिक संध्या में  ‘लाना ओ ठेकेदारनिये…’ ‘रोहड़ू जाणा मेरी अमियें…,’ और ‘दरोगा…’ हिमाचल के सुपरस्टार पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा के गीतों की प्रस्तुतियों से उत्तरकाशी माघ मेला पंडाल गूंज उठा।। बाद में
“बेडु पाको” गीत पर दर्शकों से मोबाइल की लाइट जलवाकर दीवाली जैसा माहौल बनाया।  देर रात्रि तक कुलदीप मंच पर आए और एक से बढ़कर कई शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आयोजक जिला पंचायत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सुन्दर मेला संचालन की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने पांडाल मे मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मौजूद लोगों व समस्त जनपदवासियों को माघ मेले की शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर हिमाचल के लोकगायक नाटीकिंग कुलदीप शर्मा के गीतों पर मुख्य अतिथियों भी झूमे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र शाह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रभावती गौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी से गिरीश पुनेठा, हरि कृष्ण भट्ट , सीता राम नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, मनोज मीनान साहित अन्य मौजूद रहे।

Next Post

राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए*

 श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए* *15 दिनों में उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ की वेबवाइट एवं पोर्टल तैयार करने की डेडलाइन* *राज्य में प्रत्येक वर्ष प्रवासी उत्तराखण्ड दिवस मनाने की परम्परा आरम्भ की जाएगी* अपर मुख्य सचिव […]

You May Like