स्मैक की तस्करी करते हुये एक और आरोपी गिरफ्तार किया

Pahado Ki Goonj

स्मैक की तस्करी करते हुये एक और आरोपी गिरफ्तार  किया
मोरी (उत्तरकाशी)
नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में *क्षेत्राधिकारी बडकोट* के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मोरी के देखरेख में *उ0नि0 दीनदयाल सिंह रावत* मय कर्मगणों के द्वारा मोरी में चैकिंग के दौरान *गड्डूगाड पुल मोरी* से एक *अभियुक्त सुनील पुत्र सूरा सिंह निवासी ग्राम सेवा तहसील मोरी, हाल निचला नासना थाना मोरी जिला उत्तरकाशी* को *04.25 ग्राम स्मैक* के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मोरी पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै इसका उपयोग करता हूँ तथा इसको मेरे द्वारा किसी व्यक्ति से खरीदा गया है जिसका मैं नाम पता नहीं जानता हूँ।
*उत्तरकाशी पुलिस की नशे का करोबार करने वालों के प्रति कार्यवाही लगातार जारी है भविष्य में इस प्रकार के नशीले पदार्थ को बेचने वाले अथवा उपयोग करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुध्द कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा उनकी काउन्सलिंग करवाई जायेगी*
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0- दीनदयाल रावत-थाना मोरी ,कानि0 हंसराज- थाना मोरी
,कानि0 चन्दन सिह- थाना मोरी आदि शामिल थे ।

Next Post

नगर पालिकाबड़कोट में पेयजल आपूर्ति ठप होने पर जनता ने दी आन्दोलन की चेतावनी

नगर पालिकाबड़कोट में पेयजल आपूर्ति चरमराई, लोगों ने दी आन्दोलन की चेतावनी । बड़कोट. – नगर पालिका परिषद बड़कोट के कई वार्ड नम्बर 5,6व7 में इन दिनों वाशिन्दे पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं।गर्मियों की दस्तक के साथ ही नगर वासियों को पानी की किल्लत होने लगी है।वार्ड नम्बर […]

You May Like