मजदूरों के साथ अमान्य दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Pahado Ki Goonj

यमुनोत्री धाम के जानकी चट्टी में मजदूरों के साथ अमान्य दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 बडकोट (मदन पैन्यूली) आपको बताते चलें की बीते रविवार को यमुनोत्री धाम में पार्किंग की व्यवस्था आदि मांग को लेकर डंडी ,कंडी घोड़ा खच्चर संचालक मजदूर हड़ताल कर रहे थे इसी दौरान कुछ मजदूरों ने जिला पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ की जिस पर जिलापंचायत के पदाधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने 14 मजदूरों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था इसी के विरोध में आज बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के साथ किए जा रहे अमानवीय व दुर्व्यवहार को लेकर बड़कोट एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जिला पंचायत द्वारा यमुनोत्री धाम में मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जिला पंचायत जिम्मेदार है और यहां उल्टे ही आंदोलित गरीब बेरोजगार मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है। मजदूरों के साथ किए जा रहे इस तरह के दुर्व्यवहार की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की। लेकिन इन अव्यवस्थाओं का शिकार यहां डंडी, कंडी का काम करने और घोड़ा खच्चर संचालन करने वाले मजदूरों को होना पड़ रहा है। आंदोलन करने वाले मजदूरों को जबरन गिफ्तार किया जा रहा है। कहा है कि यदि गरीब मजदूरों पर मुकदमा किया जा रहा है तो जो यहां अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार जिला पंचायत व ठेकेदार हैं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।ज्ञापन भेजने वालों में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, सकलचंद रावत, जोगेंद्र सिंह चौहान, बरदेव नेगी ताजबर कलूड़ा, दीपक सिंह , सचिन रावत, दीपक डोभाल अनिल ,सुंदर सिंह असवाल आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।

Next Post

मतगणना प्राधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय देहरादून से प्राप्त करने का कष्ट करें

देहरादून,जिला सूचना अधिकारी ने  अबगत कराते हुए कहा है कि समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि जिन मीडिया संस्थान एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना हेतु प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन किया था ऐसे समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि […]

You May Like