संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश के तत्वाधान मे चार धाम यात्रा शुभ के मुहूर्त पर यात्रियों से भरी हुई बसों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश : संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश के तत्वाधान में आज चार धाम यात्रा शुभ मुहूर्त पर विभिन्न राज्यों से आए हुए यात्रियों से भरी हुई बसों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल , नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई एवं मुख्यमंत्री के विशेषकार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर आईएसबीटी यात्रा बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है l उन्होंने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा आने वाले श्रद्धालुओं को देवतुल्य माना है l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी, स्वच्छ पर्यावरण , सुंदर प्राकृतिक दृश्य यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड प्रकृति का अपार भंडार है यहां आकर श्रद्धालु तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन का भी आनंद ले सकते हैं l श्री अग्रवाल ने कहा है कि जिस भरोसे के साथ विभिन्न राज्यों से यात्रीगण यहां पधार रहे हैं उत्तराखंड वासियों का कर्तव्य बनता है कि अच्छे व्यवहार एवं भरोसे के साथ यात्रियों को सहयोग करें ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्भय होकर सुरक्षित माहौल में श्रद्धालुगण यहां आए और दर्शन कर सकुशल वापस लौटे ।
इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता मंमगाई एवं मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी धीरेंद्र पवार ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, राज्यमंत्री भगत राम कोठारी, नगर पालिका परिषद ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मनोज ध्यानी,जीत सिंह पटवाल ,संजय शास्त्री ,भगवती रतूड़ी, गोपाल सिंह नेगी, अरुण सूद, बलवीर रौतेला , चेतन शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, शंभू पासवान , श्रीमती उषा रावत, भगवान सिंह रावत, विजेंद्र मोगा राजपाल ठाकुर ,अनीता तिवारी , उषा जोशी आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुधीर राय ने किया l

Next Post

ऐतिहासिक रही भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव एव शोभायात्रा - रोहित कौशिक

ऐतिहासिक रही भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव एव शोभायात्रा । रोहित कौशिक आज  को त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण समाज की परशुराम जन्मोत्सव प्रचार की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित गोविंद शर्मा ने की तथा संचालन आशीष शर्मा ने किया मुख्य अतिथि […]

You May Like