वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने की सूचना महानिदेशक दीपेंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात

Pahado Ki Goonj

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने की सूचना महानिदेशक दीपेंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सौंपा 9 सूत्री ज्ञापन
देहरादून:वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया  की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आज नव नियुक्त सूचना महानिदेशक दीपेंद्र कुमार चौधरी से मुलाक़ात की। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने उन्हें नई ज़िम्मेदारी के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके कुशल निर्देशन में सूचना विभाग का काम काज पटरी पर आयेगा और पत्रकारों की उचित समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई होगी। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की ओर से इस मौके पर सूचना महानिदेशक को नौ सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा गया। जिसमें सूचना विभाग की विवादास्पद विज्ञापन और मान्यता नियमावली सूचीबद्धता कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन करने, पांच साल से टल रही कमेटी की बैठक सुनिश्चित करवाने, सचिवालय प्रवेश पत्र के लिये सूचीबद्धता की अनिवार्यता खत्म कर पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने, पत्रकारों के लिये कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा देने, न्यूज पोर्टल संचालित कर रहे पत्रकारों को पत्रकार के तौर पर मान्यता और विज्ञापन देकर प्रोत्साहन देने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिये विभागीय टास्क फोर्स गठित करने की मांगें प्रमुख हैं। डब्लयू जे आई के पदाधिकारियों ने सूचना विभाग की अव्यवस्थाओं से महानिदेशक को अवगत कराते हुए छोटे और मझोले पत्रकारों के हित में कार्रवाई की मांग भी की। सूचना महानिदेशक ने भरोसा दिलाया है कि विभाग को जल्द ही चुस्त दुरुस्त किया जाएगा और डब्लयू जे आई की मांगों के संबंध में आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। डब्लयू जे आई के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश पंत, प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता के साथ कार्यकारिणी के सदस्य मोहन भुलानी, सचिव आशुतोष नेगी, संगठन सचिव रजनीश ध्यानी, प्रचार सचिव दयाशंकर पांडे एवं गौरव तिवारी शामिल रहे।

Next Post

27जुलाई 2018देहरादून :देश,उत्तराखंड; मुख्य समाचार

ऋषिकेश–मंत्री का विवादित बयान वन मंत्री हरक सिंह रावत का विवादित बयान,पेड़ काटना नुकसानदायक नही मानते मंत्री पेड़ लगाने के लिए पुराने पेड़ों का काटना जरूरी,पुराने पेड़ों की ऑक्सीजन देने की क्षमता होती है कम,ऑल वेदर रोड़ में भी पेड़ काटने से नही हुई हानि,पेड़ काटने की भरपाई में पेड़ […]

You May Like