जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बंध में विभागों को निर्देश दिये हैं

Pahado Ki Goonj

देहरादून, 29 दिसम्बर 2018, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 निर्वाचन के लिए मतदान/मतगणना कार्मिक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समय से डाटाबेस तैयार किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सफल सम्पन्न कराने हेतु समस्त जनपद स्थित समस्त विभागों के विभागध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों, केन्द्रीय/राज्य सरकार के कार्यालय तथा उपक्रम समस्त केन्द्रीय/राज्य सरकार के शिक्षण संस्थान को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों का विवरण एवं विभागीय वाहनों की सूची निर्धारित प्रारूप पर समय से तैयार करते हुए 20 जनवरी 2019 तक जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून में को उपलब्ध करा दें।
उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या का यह दायित्व होगा कि वे यथा निर्वाचन समय प्रेषित निर्देशों/अनुदेशों का समयबद्ध ढंग से अनुपालन करने और शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने हुए निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करें, किसी भी तरह की उपेक्षा, शिथिलता एवं लापरवाही को निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत गम्भीरता से लिया जायेगा।

 

Next Post

लच्छीवाला मे मुख्यमंत्री  का जनता मिलन कार्यक्रम

देहरादून, 29 दिसम्बर 2018, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने अवगत कराया है कि  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार  त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा 30 दिसम्बर 2018 को लच्छीवाला वन विभाग के विश्राम गृह परिसर मे जनता मिलन कार्यक्रम एवं मन की बात कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेगें। उन्होने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को […]

You May Like