सात अक्‍टूबर को आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Pahado Ki Goonj

देहरादून। आगामी सात अक्‍टूबर को उत्तराखण्ड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सात अक्‍टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्‍वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्‍मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने पांच और छह अक्‍टूबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार चार अक्‍टूबर को देहरादून में अचानक मौसम बदल गया और चटख धूप के बाद बादल छा गए। इससे पहले सुबह भी देहरादून में हल्‍के बादल छाए थे, जिसके बाद धूप खिल आई थी। लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए।

Next Post

हनी ट्रैप मामले में फंसा सेना का अकाउंटेंट

रुड़की। हनी ट्रैप फंसकर पाकिस्तान की एक महिला को सेना की जानकारी भेजने वाले सेना के अकाउंटेंट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इमामी खान निवासी सिकंदरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश 15 दिन पहले रुड़की बीजी में सहायक अकाउंटेंट अफसर ग्रुप डी में आगरा कैंट से […]

You May Like