गुड न्यूज-कुंभ मेले पर एनएसजी की रहेगी पैनी नजर

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कुम्भ मेले में नियुक्त होने वाली एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड) के टीम कमांडर मुकुल चैधरी ने आईजी कुंभ संजय गुंज्याल से उनके कार्यालय में भेंट की।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में प्रारंभिक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कुम्भ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, एन्टी टेरेरिस्ट कार्यवाही करने एवं अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श किया गया।
बताया कि एनएसजी की दो टीमें कुम्भ मेले के दौरान तैनात रहेंगी। जिसके लिए पहली टीम माह फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुम्भ मेले में अपना आगमन करा लेगी। इस दौरान एनएसजी के टीम कमांडर मुकुल चैधरी, टीम कमांडर राजिथ पी, भीम सिंह आरकृसेकंडध् सीडी, मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 सम्मिलित हुए।
वहीं दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद डिवीजन के कमांडेंट मनोज कुमार आईजी संजय गुंज्यालए से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों के मध्य 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति कुम्भ स्नान से सम्बंधित रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में औपचारिक विचारकृविमर्श हुआ। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार के एसी मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।

पहाडोंकीगूँज www .ukpkg.com  न्यूजपोर्टल वेव चैनल पढ़ते एवं शेयर  किजयेगा 

*आवश्यक सूचना*

_समस्त व्यक्ति विशेष रूप से ध्यान दें कि अगर कही छत/सड़क या अन्य जगह पर कोई मर चुका/तड़पता हुआ पक्षी दिखाई दे तो उससे दूरी बनाकर रखें ज्यादा दरियादिली ना दिखाते हुए यह बात अपने मित्रों-रिश्तेदारों/बच्चो और अन्य संबंधियों को जरूर बताएं *बर्ड फ्लू* नामक रोग जगह-जगह बेहद तेजी से बढ़ रहा हैं !_

*जनहित में जारी*

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाये वैक्सीन पर सवाल

देहरादून/काशीपुर। कोराना वैक्सीन को लेकर अब देश में राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने काशीपुर दौरे के दौरान कोरोना वैक्सीन के थर्ड ट्रायल को लेकर सवाल उठाए हैं ओर यूपी के पूर्व सीएम के द्वारा वैक्सीन को लेकर उठाये गए सवाल पर कहा कि […]

You May Like