रूस, अमेरिका आतंक-रोधी सहयोग में स्वाभाविक सहयोगी

Pahado Ki Goonj

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उप विदेश मंत्री ओलेग सिरोमोलोतोव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस में उनके प्रशासन के साथ पश्चिमी देश आतंकवाद का मुकाबला करने के अपने दृष्टिकोण को बदलेंगे.”

ओलेग ने कहा, “पश्चिम को अंत में यह अहसास होना चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड या छिपे एजेंडों को बर्दाश्त नहीं किया जाता और जिस देश में आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया जा रहा है, उस देश के कानूनी अधिकारियों को अंतर-सरकारी सहयोग में जरूर शामिल करना चाहिए.”

ओलेग के अनुसार, “अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए विश्व को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों के संरक्षण और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के फैसले के अनुसार एक व्यापक गठबंधन की जरूरत है.”

Next Post

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर सुरक्षा परिषद की बैठक सोमवार को

जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आगामी कदमों पर विचार-विमर्श के लिए इस आपात बैठक का आह्वान किया था. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यूक्रेन मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे होगी. सुरक्षा परिषद की इस माह की अध्यक्षता यूक्रेन के पास है. उत्तर […]

You May Like