संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति देश के पत्रकारों का दो दिवसीय सम्मेलन करने के लिये सुझाव मांगे

Pahado Ki Goonj

सभी पत्रकार भाई बहनों को सादर नमन जय बदरिकेदार

साथियों देश के नेताओं को पत्रकारों ने अपने दुःख दर्द को भूलकर अपनी लेखनी से बढ़ाया है ।परन्तु अपनी बिरादरी की समस्या के लिये कभी किसीने इकट्ठा कर उसके निदान करने के लिये एक मंच पर इकट्ठा होकर समस्याओं को केंद्र सरकार से अपनी माँगे मनवाने के लिए सार्थक प्रयास सफल नहीं हो पाये  ।उत्तराखंड में पत्रकारों के संघठनो को एक मंच पर लाकर अविनव प्रयास कर जुलाई 2013 से नवम्बर 2013 तक 11 बैठक कर 20 सूत्रीय माँग  विधायक, अध्यक्ष,  नेता प्रतिपक्ष  के द्वारा मांगों के समर्थन में  मांगे पूरी करने के लिये सरकार को पत्र लिखा वर्ष 2015 में विधानसभा में संकल्प लाया गया जो अभी लम्बित है ।संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति देश के पत्रकारों का दो दिवसीय सम्मेलन करने के लिये सुझाव मांगे हैं।इन सुझावों को सभी मा 0सदस्य लोकसभा, मा सदस्य राज्यसभा,मा0 अध्यक्ष लोकसभा, मा0सभा पति राज्यसभा की संस्तुतियों को केंद्र सरकार को कार्यवाही के लिये भेजने का प्रयास करेंगे । ताकि आने वाली पीढ़ी आपके सार्थक प्रयासों को अपने स्मृति पटल पर रखते हुये समय के साथ साथ याद कर सकें।इस के लिए  समन्वय समिति देश के प्रत्येक राज्य की राजधानी में

पत्रकार संगठनो से दो दिवसीय सम्मेलन  2018 में करने की  चर्चा करने का प्रयास  करेंगी। इसकी सूचना  आपकी राय आने के बाद भेजी जाएगी। इस समाचार की जानकारी सभी संघठनो के सदस्यों को भेजने की कृपा करें ,शेयर करें ।बाकी श्री बद्रीविशाल की इच्छा।जय बदरिकेदार वत्सप न0 7983825336,7055530662,8755286843

ईमेल :Pahadonkigoonj@gmail.com

Next Post

रुड़की में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋण मेले का उद्घाटन किया। 

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को रूड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित ऋण मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा इसी मैदान में पूर्व में यह वायदा किया गया था कि […]

You May Like