मनीला की गरीब बस्ती में आग लगने से 15,000 लोग बेघर हुये

Pahado Ki Goonj

मनीला बंदरगाह के करीब गरीबों की एक बस्ती में आग लगने से वहां रहने वाले करीब 15,000 लोगों के घर उजड़ गये.

अधिकारियों ने बताया कि रात भर की तबाही के बाद आग पर सुबह काबू पाया जा सका.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परोला कम्पाउंड में फैली आग से करीब 1,000 घर बर्बाद हो गये. यहां छोटे मकानों की संकरी गलियों वाली बस्ती में अनेक परिवार रहते थे.

अग्निशमन अधिकारी एडिलबेटरे क्रूज ने बताया कि कल रात आग लगने की घटना में सात लोग मामूली रूप से जख्मी हुये हैं. आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

समाज कल्याण अधिकारी रेगिना ताने माटा ने कहा कि आग से हताहत लोगों के लिए तीन केन्द्र खोले गये हैं. आग के कारण अपना घर खोने वाले करीब 3,000 परिवारों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

Next Post

मसूद अजहर पर संरा प्रतिबंध के अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने के अपने कदम का चीन ने बचाव किया

अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रयास को चीन द्वारा तीसरी बार रोके जाने से संबंधित सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने मीडिया से कहा कि बीजिंग ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि ”संबद्ध पक्ष’ आम सहमति पर पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि इस […]

You May Like