पूर्व सीएम हरीश रावत का आरोप, सरकार ने आपदा पीड़ितों को छोड़ा भगवान भरोसे

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हालात को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत और धारचूला विधायक हरीश धामी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के कई आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है, लेकिन सबसे बूरे हालत पिथौरागढ़ जिले के हैं। धारचूला विधानसभा के जिन गांव में आपदा आई थी वहां पर किसी भी तरह का राहत कार्य नहीं हुआ है। इतना ही नहीं हरीश रावत के मुताबिक, आपदा ग्रस्त क्षेत्र में अभी तक न सड़कों को दुरुस्त किया है और न ही पेयजल लाइन जैसी बेसिक सुविधाओं को सुचारू हैं, बावजूद इसके सरकार ने आपदा राहत कैंप को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने राहत कैंपों में रह रहे लोगों को अपने गांव जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन आपदा पीड़िता अपने गांव कैसे जाए, क्योंकि आपदा में गांव के गाव तबाह हो गए थे. वहां जाना जान जोखिम में डालना है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार आपदा पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ रही है। डबल इंजन की सरकार के लिए बड़ी चुनौती ये है कि वे खतरे की जद में आए गांव को कैसे विस्थापन करें।

Next Post

दमयंती रावत को लेकर हरक सिंह की मुख्यमंत्री को चुनौती

बोले खुद सीएम भी नहीं हटा सकतेदमयंती सचिव है और बनी रहेंगीदेहरादून। उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड को लेकर शुरू हुआ सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। 20 अक्टूबर को पहले बोर्ड के अध्यक्ष पद से श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को हटाया गया और फिर 28 […]

You May Like