पाक परिवार ने ब्लडमनी लेकर भारतीयों को किया माफ

Pahado Ki Goonj

भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतक मोहम्मद फरहान के पिता मोहम्मद रियाज ने 22 मार्च को अदालत में भारतीय आरोपियों को माफ करने के लिए सहमति पत्र जमा करा दिया है। मोहम्मद रियाज ने कहा, ‘यह बदकिस्मती है कि मैंने अपने बेटे को खोया है। मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि ऐसे झगड़ों में न पड़ें। मैंने इन 10 भारतीयों को माफ कर दिया है। अल्लाह ने उनकी जिंदगी बचाई है।’

2015 में यूएई में हुई एक पाकिस्तानी की हत्या करने वाले 10 भारतीय फांसी से बच सकते हैं। मृतक के परिवार ने 200,000 दिरहम की ‘ब्लडमनी’ स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही वे दोषियों को माफी देने के लिए तैयार हो गए हैं।

Next Post

वेतन दोगुना होने के बाद भी खुश नहीं है खिलाड़ी

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा है, “पिछले तीन महीने से इस बात ने तूल पकड़ा है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में भी यह बात उठी थी। टीम का लगभग हर खिलाड़ी इस चर्चा में शामिल है।” यह बात पिछले कुछ महीने से […]

You May Like