दुनिया के चार देशों में महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Pahado Ki Goonj

दिल्ली। दुनिया के चार देशों की जनता महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। ईरान, फ्रांस और चिली में इससे त्रस्त होकर लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
ईरान में पेट्रोल की राशनिंग और दाम बढ़ाने के सरकारी फैसले के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। चिली में प्रदर्शन की शुरुआत मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी से हुई थी, लेकिन बाद में यह प्रदर्शन कई बुनियादी मुद्दों को लेकर व्यापक हो गया।
इस प्रदर्शन में 22 लोगों की मौत हो गई है और 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। फ्रांस में सरकार विरोधी यलो वेस्ट आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर जारी प्रदर्शन में पुलिस ने देशभर से 260 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। बोलीविया में चुनाव में हुई गड़बड़ी के बाद भड़की हिंसा में 23 लोग मारे जा चुके हैं।

Next Post

रूड़की में घेर पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्ना खेड़ी गांव में घेर के बाहर सो रहे किरताब सिंह नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों और गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को […]

You May Like