गुजरात से 1200 यात्रियों को लेकर काठगोदाम पहुंची ट्रेन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। गुजरात से यात्रियों को लेकर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों को ट्रेनों से निकालने के लिए हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्म़ोड़ा के तीन गेट खोले गए थे। यात्री ट्रेन की बोगी से अपना अपना सामान लेकर बाहर निकले तो जिला प्रशासन के कर्मचारी नाम पता नोट करने के बाद उनको बताने के लिए मुस्तैद थे कि यात्रियों को किन बसों में बैठना है। गेट के मुख्य द्वार पर भाजपा की तरफ से पानी, सहित खाने के अन्य सामान की व्यवस्था की गई थी। हल्द्वानी के यात्रियों को बरेली रोड स्थित जस्मिन ग्रांड बैकट हाल भेजा गया। बागेश्वर, अंल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जनपदों के यात्रियों को गौलापार स्टेडियम में बसों के माध्यम से भेजा गया। उधमसिंहनगर के यात्रियों को बसों के माध्यम से तत्काल रुद्रपुर की तरफ भेजा गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन से अल्मोड़ा जिले के 123, बागेश्वर के 291, चंपावत के छह,पिथौरागढ़ के 254, उधमसिंहनगर के 16 यात्री आए हैं। यात्रियों को भेजने के लिए स्टेशन पर 46 बसें लगाई गई थी। यात्रियों की थर्मल जॉच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीेमें थर्मल स्क्रीनिगं कर रहे थे। जिले के अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में जांच के बाद पहाड़ के यात्रियों को मंगलवार की सुबह उनके जिलों में बसों से भेजा जाएगाा।
जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्वत, एसडीएम विवेक राय यात्रियों से पूछताछ कर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इसी कारण स्टेशन पर कोई आपाधापी नहीं हो सकी।

Next Post

उत्तराखंड के 1206 प्रवासियों को लेकर पुणे से हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन

हरिद्वार। बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को रेल से लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके तहत आज 1207 प्रवासियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन पुणे से हरिद्वार पहुंची। आज दोपहर बाद ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। एक बार में एक बोगी में […]

You May Like