काबुल में हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत कई घायल

Pahado Ki Goonj

खामा प्रेस के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग इस घायल हो गए. एक हमलावर ने खुद को उड़ाकर इस वारदात को अंजाम दिया.

अभी किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन, बीते महीने इसी इलाके में इसी तरह की एक घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी और उस घटना की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी.

सर्वोच्च न्यायालय अमेरिकी दूतावास और काबुल हवाईअड्डे को जाने वाले मार्ग पर स्थित है.

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस भीषण हमले की निंदा की है और इसे ‘अमानवीय और अक्षम्य’ कहा है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला ने हत्याओं की निंदा की है.

उन्होंने कहा, ‘मैं आतंकवादी हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हमारे लोगों का खून सस्ता नहीं है, इसकी कीमत वसूली जाएगी.’

Next Post

मसूद अजहर पर प्रतिबंध के लिए अमेरिका ने संरा का रुख किया, चीन ने विरोध किया

सरकार के सूत्रों ने बताया कि अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से अमेरिका ने पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया. सूत्रों ने बताया कि वाशिंगटन और नयी दिल्ली के बीच ‘विचार-विमर्श’ के […]

You May Like