अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के शीर्ष आतंकी की मौत

Pahado Ki Goonj

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में 19 मार्च को किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में यासिन मारा गया। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने बताया ‘‘कारी यासिन की मौत इस बात का प्रमाण है कि इस्लाम को बदनाम करने वाले और बेकसूर नागरिकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाने वाले आतंकवादी न्याय के कटघरे से बच नहीं पाएंगे।

बताया जाता है कि इस्लामाबाद के मैरियट होटल में 20 सितंबर 2008 को हुए बम विस्फोट में और वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम को ले कर जा रही बस पर हुए हमले की साजिश यासिन ने ही रची थी। अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया यासिन अमेरिकी कर्मियों सहित दर्जनों बेकसूर लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार था। बलूचिस्तान के कारी यासिन के संबंध तहरीक ए तालिबान के साथ थे और उसने अलकायदा के कई आतंकी हमलों की साजिश रची थी।

Next Post

सीएम योगी के पर‌िवार को म‌िलेगी Y लेवल स‌िक्योर‌िटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी के परिजनों को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने जा रही है। शासन में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही योगी के परिजनों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात हो जाएंगे। फिलहाल पौड़ी प्रशासन ने यमकेश्वर के पंचूर स्थित उनके पैतृक आवास […]

You May Like