पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला नशा तस्कर

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। पुलिस ने महिला नशा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी महिला के पास से पुलिस को 100 ग्राम से अधिक चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
नशा तस्करों की दुनियों में एक ऐसा नाम भी लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ जिसे आज तक ज्वालापुर पुलिस कभी गिरफ्तार नहीं कर पाई और यह नाम है मुन्नी उर्फ शहाना निवासी अहबाबनगर था। नशे की इस महिला सौदागर को पकड़ने के लिए कोतवाल ज्वालापुर ने रेल चौकी इंचार्ज को काम पर लगाया था। लेकिन बेहद शातिर होने के कारण पुलिस को भी मुन्नी को पकड़ने में कई दिन का समय लग गया। पुलिस ने शातिर मुन्नी को उसके घर से 100 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस महिला का नेटवर्क इतना तेज है कि पुलिस के आने से पहले ही इसे सूचना मिल जाती थी और उससे पहले ही मुन्नी गायब हो जाती थी। वहीं, अगर कभी यह पुलिस के हत्थे चढ़ी भी तो उसके पास से कभी कोई नशीली सामग्री बरामद नहीं हुई। लेकिन इस बार किस्मत ने इसका साथ नहीं दिया और यह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

Next Post

मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद, दोनो ओर लगा लंबा जाम

रुद्रप्रयाग। देर रात हुई मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में फिर से बंद हो गया है। हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं। बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन और मलबा आने से रोजाना बंद हो रहा है। जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में समय से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं […]

You May Like