भाजपा कोंग्रेस की जनहित की योजनाएं बन्द करके रिकॉर्ड बना रही -इंदिरा हृदयेश

Pahado Ki Goonj

 भाजपा कोंग्रेस की जनहित की योजनाएं बन्द करके रेकॉर्ड बना रही …इंदिरा हृदयेश
देहरादून-लोकसभा चुनाव की बयार चरम पर है।उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों की भी अपनी अहमियत है।ऐसे में आज राजपुर विधान सभा की वार्ड 13 में आयोजित महिलाओ की बैठक को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज की भाजपा की वर्तमान सरकार हमारी सरकार की सभी योजनाओ को ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो,महिला शसक्तीकरण की बात हो,चाहे पेंशन की योजनाएं हों सबको खत्म किया जा रहा है।हमको इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।मलिन बस्ति को इंदिरा जी के निर्देश पर कोंग्रेस ने बसाया है अगर इनको कोई छुएगा तो पहले हम आगे आएंगे।पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज हम ऐसे मोड़ ओर है जहां से कोंग्रेस की वापसी का रास्ता तय होगा चुनाव से हमको वापस मिलने जुलने का उत्सव भी होता है।इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद देविका रानी, महिला कोग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,वार्ड अध्यक्ष हेमराज,महिला वार्ड अध्यक्ष विद्या,शीशराम,उषा रानी,लेखराज,हरदयाल, बलवंत,राजेश चन्देल,ओमी यादव,रविकांत(विककी), ब्रह्मानन्द वर्मा,कार्तिकेय,शशि,कविता,विजय लक्ष्मी आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही। वहीं लोकसभा चुनाव की बयार चरम पर है।आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों की भी अपनी अहमियत है।ऐसे में आज राजपुर विधान सभा की वार्ड 13 में आयोजित महिलाओ की बैठक को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज की भाजपा की वर्तमान सरकार हमारी सरकार की सभी योजनाओ को ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो,महिला शसक्तीकरण की बात हो,चाहे पेंशन की योजनाएं हों सबको खत्म किया जा रहा है।हमको इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।मलिन बस्ति को इंदिरा जी के निर्देश पर कोंग्रेस ने बसाया है अगर इनको कोई छुएगा तो पहले हम आगे आएंगे।पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज हम ऐसे मोड़ ओर है जहां से कोंग्रेस की वापसी का रास्ता तय होगा चुनाव से हमको वापस मिलने जुलने का उत्सव भी होता है।इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद देविका रानी, महिला कोग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,वार्ड अध्यक्ष हेमराज,महिला वार्ड अध्यक्ष विद्या,शीशराम,उषा रानी,लेखराज,हरदयाल, बलवंत,राजेश चन्देल,ओमी यादव,रविकांत(विककी), ब्रह्मानन्द वर्मा,कार्तिकेय,शशि,कविता,विजय लक्ष्मी आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

Next Post

विश्व स्वास्थ्य दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामयः सर्वे भद्राणि पश्चयन्तु माँ कश्चिद दुःख भाग भवेत। देहरादून (चंद्रशेखर पैन्यूली)-विश्व स्वास्थ्य दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।कहा ही जाता है कि मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वस्थ शरीर होता है,स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है,यानि जान है तो जहाँन है,इसी […]

You May Like