उत्तराखंड टिहरी के भदूरा में मान चम्फवा मंदिर प्रागण में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सम्पन

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड टिहरी के भदूरा में मान चम्फवा मंदिर प्रागण में श्रीमद्भागवत  कथा यज्ञ यज्ञ का आयोजन सम्पन

भदूरा (टिहरी गढ़वाल) ग्राम पंचायत तिनवाल गाँव एवं बन्यानी के सहयोग से श्री मांन चम्फवा मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत भागवत ज्ञान यज्ञ के परम् पूज्य व्यास पीठ से माहमाया शात्री जी के श्रीमुख से धुर्व जी,सति जी ,मनु महाराज, ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि के निर्माण की कथा के बर्णन करते हुए भागवत भगति मानव कल्याण का साधन बताया । व्यास जी के कथा मंडप में आये जनमानस का मन उनकी कर्ण प्रिय हृदय स्पर्शी शब्दों की मधुर बाणी से भगवान के प्रति स्रोताओं का भगवत चिंतन में मन एकाग्र होने लगता है। व्यास से भगवत प्रसंग के बीच बीच मे हरि भजनों के गायन से स्रोताओं मन निर्मल कर उनके खुशी में ह्रदय से उदगार आँखों से छलक जाते हैं व्यास महामाया ने श्रोताओं को अपने परिवार, परिजनो ,समाज मे अच्छे संस्कार बच्चों को देने केलिये सन्देश दिया उन्होंने कहा कि ब्राह्मण को सुबह सुबह मिलने पर लोग बुरा मानते हैं परन्तु ब्राह्मण के मिलने पर मुख नहीं उनके पैर देखने से शुभ होता है ।जिसने ब्राह्मण के पैरों को देखा उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि भागवत ज्ञान का सही मायने में मन मे अपने अन्दर के अहंकार को निकाल कर निर्मलता लाकर जीवन को समाज देश के काम लाना है। कथा में यह अनुभव कथा में पहाड़ों की गूंज के संपादक जीतमणि पैन्यूली ने स्वयं कथा स्थल पर पहुंच कर अनुभव किया ।आज जहाँ समाज मे भस्मासुरो की संख्या बढ़ रही है।कंश के अत्याचार ,देवकी,बासुदेव कृष्ण जन्म ,नादलाल यशोदा गोकर्ण, दुन्धकारी,द्वारिका में कृष्ण भगवान द्वारा सुदामा के लिए द्वारिका जैसे महल बना कर मानवता को बढ़ावा देने केलिये अच्छी शिक्षा स्रोताओं को दी ।सास ससुर की सेवा ,मा बाप की सेवा ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता के समागम से अंहकारी गुण कम होते हैं ।

वहां इस प्रकार के ज्ञान यज्ञ से ही उनकी बुद्धि को शुद्ध करने का साधन बनाने का प्रयास ज्ञान यज्ञ में किया गया मण्डपाचार्य दीपक पैन्यूली ,सुमन प्रसाद नीरज पैन्यूली सुनील डबराल की व्यवस्था सुन्दर लगी श्रीमान चम्फवा के पस्वा भीम सिंह चौहान ने सभी श्रद्धालुओं को टिका लगाकर श्रद्धालुओं की मन प्रश्न के उत्तर देकर जिज्ञासा शांत की।भागवत कथा के मुख यजमान सपत्नीक विजय राणा तिनवाल गावँ मनोयोग भगवत सेवा में लगे हैं । मंदिर में आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत तिनवाल गावँ, रणवीर सिंह,यशपाल सिंह ,दिनेश राणा एवं ग्राम पंचायत बन्यानी से प्रधान पति अब्बल सिंह रावत को दोनों गांव वासियों का श्रीमानचम्फवा की कृपा से सहयोग मिलने से यह ज्ञान यज्ञ इलाके मे भगवत भगति के प्रति अग्रसर हो रहा है यह स्थान पर मंदिर निर्माण से सकरात्मक सोच रखने का संदेश देते हुए व्यास पीठ से महामाया शास्त्री जी ने भगवत ज्ञान गंगा के प्रवचन कर सम्पूर्ण छेत्र को नोमिसारण्य तीर्थ बनादिया है ।कथा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय।पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ,पूर्व उपाध्यक्ष जैविक उत्पाद परिषद रोशन लाल सेमवाल ,जिलापंचायत सदस्य उदय सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य चन्दन सिंह पोखरियाल ,शिवरज सिंह पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य ,पूर्व सैनिक हयात सिंह राणा गढ़ी रोड़ श्यामपुर जँहा अलग अलग दिन आते रहे वहीं मंदार , माजफ ,कुरान, खारोली नोघर उपली रमोली, रौनन्द रमोली पटी भदूरा के नोघराल भरपुरिया गाँव ,सौड़ ,कुड़ी , सिनवाल गाँव लिखवार गावँ ,आबकी ,पोखरी ,गळ्याखेत ,खलड गांव ख़िटा, मजखेत ऋषिकेश ढाल वाला की जनता ने व्यास जी के प्रबचन सुनकर अपने में भगतिभाव जागृत करने का प्रयास करते हुए मान चम्फवा देवता को अपना शीश नवाया।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अबसर पर व्यास पीठ से सभी स्रोताओं की कथा में एकाग्रता, भोजन व्यबस्था से जुड़े लोगों को, भगतों आयोजक समिति विध्वत मंडली ,वीडयो ग्राफर ढोलबादक बाजीगरों के सहयोग पत्रकार बन्दूओं को साधुवाद दिया ।

Next Post

टिहरी - (लंबगांव)यस डी एम की सूझ बूझ से धरना स्थगित कर जनता को मिली राहत ,

टिहरी – (लंबगांव)- टिहरी जिले के लंबगांव क्षेत्र में ही एक बाद एक तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। गुरुवार को लंबगांव में पिपलोगी पुल के पास ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। […]

You May Like