उत्तरकाशी – मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भावी मतदाताओं को दिलायी गयी शपथ ।

Pahado Ki Goonj

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भावी मतदाताओं को दिलायी गयी शपथ ।
उत्तरकाशी- मदनपैन्यूली।।                                     जिला कार्यालय ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजनीतिक दल के पदाधिकारी सहित 18 वर्ष पूर्ण कर पहलीबार मतदाता बने युवा मतदाता भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उपस्थित युवा एवं भावी मतदाताओं को शपथ दिलायी।जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल कर दिया है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले नए मतदाता अपना ई- मतदाता पहचान पत्र e-Epic के जरिए ऑनलाइन डाउनलोड कर लें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का अधिकार नागरिक का स्वतन्त्र अधिकार है। लेकिन मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार और कर्तव्य ही नहीं है अपितु यह हमारा विश्वास है उस प्रतिनिधि के प्रति जिसे हमने अपना मत दिया है। हर एक मत कीमती होता है जिससे हमारा लोकतंत्र बनता है। इसलिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने एवं निर्भीक होकर धर्म,वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 723 मतदाता है जिसमें 18 से 19 वर्ष की आयु के 1251 युवा मतदाता है। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा,सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा सहित राजनीति दल के पदाधिकारी मौजूद थे।

Next Post

राज्यपाल ने परेड ग्राउण्ड में फहराया तिरंगा

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां गणतंत्र दिवस परेड और मुख्य समारोह दून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। परेड ग्राउण्ड में सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। राज्यपाल मौर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने […]

You May Like