उत्तरकाशी :- 08.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 08.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तरकाशी /
मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्त उत्तरकाशी”* के तहत उत्तरकाशी पुलिस लगातार अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई कर रही है, इसके लिए *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा सभी थाना प्रभारियों के साथ लगातार गोष्ठी आयोजित* करते हुये उन्हें इस प्रकार के अवैध कृत्य करने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसी क्रम में गत रात्रि दिनांक 17/09/2021 को *थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा हीरालाल बिजल्वाण, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण व विनोद थपलियाल, थानाध्यक्ष थाना कोतवाली उत्तरकाशी* की देखरेख में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा *उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार* के नेतृत्व में देर रात्रि को चैकिंग अभियान चलाया गया तो चैकिंग के दौरान *इंदिरा कॉलोनी जाने वाले पैदल रास्ते, बस अड्डा उत्तरकाशी* से एक व्यक्ति को *08.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध *थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* गौरव पुत्र होरी सिंह निवासी मोहल्ला वाडवान,थाना धामपुर,जनपद बजनौर उत्तरप्रदेश।
*बरामद माल-* 08.26 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 देवेन्द्र पंवार-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-उ0नि0 भगवान सिंह बिष्ट-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 मनोज प्रकाश- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 चन्द्र मोहन नेगी- थाना कोतवाली उत्तरकाशी।

इसके अतिरिक्त विगत दिनांक 16/09/2021 देर सायं को ही *थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उ0नि0 भगवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व* में चैकिंग अभियान चलाते हुये चैकिंग के दौरान स्थान *मनेरा पुल से दिलसौड़ जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति को 24 अद्दे व 44 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) में अभियोग पंजीकृत* किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* धीरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं0 09, ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी।

*बरामद माल-* 24 अद्दे,44 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0-भगवान सिंह बिष्ट-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0 भीम सिंह-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 उत्तम सिंह- थाना कोतवाली उत्तरकाशी

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम को उनके जन्मदिवस पर बधााई दी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व का धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक बताते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री […]

You May Like