उत्तराखंड में अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जनपद चमोली पुलिस द्वारा किया गया विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभाव के संबंध मे युवाओं एवं आम नागरिकों को जागरूक

Pahado Ki Goonj

अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जनपद चमोली पुलिस द्वारा किया गया विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभाव के संबंध मे युवाओं एवं आम नागरिकों को जागरूक दिनाँक 26.06.2016 को अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक निरोधक दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग मि थिलेश सिंह व क्षेत्राधिकारी चमोली  हरबंश सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापार संगठनों, चिकित्सकगणो, संभ्रांत नागरिकों, प्रबंधकों, मनो चिकित्सकों तथा नशा मुक्ति के क्षेत्र मे कार्य करने वाले स्वयं सेवी संगठनों के साथ नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार एवं नशामुक्त समाज के निमार्ण हेतु अधिक से अधिक युवा वर्ग एव आम जनता को जागरूक करने सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित की गई। 

गोष्ठी के उपरांत बाइक रैली निकालकर नशा मुक्ति स्लोगन के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में आम जनता को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं पम्प्लेन्ट वितरित किये गये।
थानाध्यक्ष गोपेश्वर   कुंदन राम द्वारा प्रोजेक्टर के द्वारा गोपेश्वर कस्बे के युवा वर्ग को नशा विरोधी डॉक्युमेंटरी फिल्में दिखाई गयी।युवा वर्ग में इस अवसर पर खासा उत्साह देखने को मिला।
जनपद पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेजों एवं सभी शैक्षणिक संथानो में प्रत्येक रविवार को गाँव गाँव जाकर आम नागरिकों को प्रत्येक अपराध एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।
चमोली पुलिस का सभी से निवेदन है कि कृपया अपने बच्चों एवं आस पास के खासकर युवा वर्ग को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें। अधिकाँश युवा जानकारी के अभाव में नशे की गर्त में जा रहे है|
आओ आप और हम नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु मिलकर प्रयास करें।

Next Post

उत्तरकाशी गंगा नदी घाटी में इकोसेंसटिव जोन, निरीह लोगों के ऊपर एक थोपा हुआ कानून के साथ पढें अन्य चोंकाने वाली खबरें,उत्तरकाशी में हादसा का ज्याजा लेने पहुँचे उत्तरकाशी डीएम ,जायजा लेने पहुँचे ,विधायक गोपाल जल्द ही शहर को तीन मंजिला बस अड्डा निर्माण किया जायेगा

उत्तरकाशी गंगा नदी घाटी में इकोसेंसटिव जोन, निरीह लोगों के ऊपर एक थोपा  कानून(मदन पैन्यूली)  उत्तरकाशी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले का भटवाड़ी ब्लॉक कैसे प्रगति का पथ तय करेगा। जब यहां 2010 से केंद्र सरकार ने इकोसेंस्टिव जोन अर्थात पर्यावरण अति संवेदनशील छेत्र। जहाँ कोई कंस्ट्रक्शन, निर्माण, चुगान, […]

You May Like