बेकाबू बस ने स्कूटी सवार अध्यापिका को रौंदा, मौके पर मौत

Pahado Ki Goonj

पुरोला। परिवहन विभाग समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर चाहें कितने भी नियम बनाने का दावा करता हो। लेकिन धरातल पर ये तमाम नियम ढाक के तीन पात ही साबित हो रहे हैं। ताजा मामला पुरोला का है, जहां मोरी रोड पर करीब सुबह साढ़े आठ बजे एक बेकाबू बस ने स्कूटी सवार अध्यापिका को कुचल दिया। जिससे अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गई। .दरअसल, स्कूटी पर सवार दो अध्यापिकाओं को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक अध्यापिका को बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी महिला अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, आरोपित बस ड्राइवर ने भाग कर पुलिस चैकी में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय घुडाडा में वंदना रावत(42 ) थी। विद्यालय जाते समय मोरी रोड पर नगर प्रवेश द्वार से कुछ ही दूरी अचानक एक बेकाबू बस ने स्कूटी सवार अध्यापिका को कुचल दिया। जिससे अध्यापिका वंदना रावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला अध्यापिका मीनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल अध्यापिका को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Next Post

पंचायत चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए खतरे की घंटीः कांग्रेस

समर्थन देने के लिए पार्टी ने जताया ग्रामीण जनता का आभार देहरादून। उत्तराखड में संपन्न जिला पंचायत चुनावों में ग्रामीण जनता द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने पर उत्तरखेड कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं विजय सारस्वत , शिल्पी अरोड़ा दोनों महासचिव और धीरेंद्र प्रताप मुख्य प्रचार समन्वयक व पूर्व राज्य […]

You May Like