भीमताल में मलबे में दबकर दो ग्रामीणों की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। जनपद नैनीताल की  ग्राम पंचायत पांडेगांव के तोक भांकर क्षेत्र में शुक्रवार शाम बारिश से बचने के लिए गुफानुमा पहाड़ी के अंदर बैठे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि जीवन राम (58) पुत्र जस्सी राम निवासी जीत्ती और कमल किशोर (32) पुत्र हरीश चंद्र निवासी पांडे गांव शुक्रवार शाम बारिश से बचने के लिए ग्राम सभा पांडेगांव के तोक भांकर गौलापानी में गुफानुमा पहाड़ी के अंदर बैठे हुए थे। इसी बीच, पहाड़ी का मलबा दोनों के ऊपर गिर गया। दोनों मलबे में दब गए।
सूचना पर भीमताल पुलिस, राजस्व पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे दोनों शवों को टीम ने ग्रामीणों की मदद से निकालकर भीमताल सीएचसी पहुंचाया। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गांव में मजदूरी करके परिवार चलाते थे।

Next Post

एसडीआरएफ द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया गया मॉकड्रिल

देहरादून। एसडीआरएफ द्वारा देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में आयोजित मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया। माक ड्रिल का उद्देश्य प्लेन क्रैश होने जैसी दुर्घटना की स्थिति में अन्य बचाव इकाईयों से समन्वय स्थापित कर प्रतिवादन करना रहा। एस.आई. मोहित सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम समय […]

You May Like