देहरादून से दिल्ली के बीच चलेंगी दो स्पेशल पार्सल ट्रेन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। लॉकडाउन के बीच एक राहत भरी खबर आई है। मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से 9 से 15 अप्रैल के बीच देहरादून से दिल्ली तक दो स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पार्सल ट्रेन में देहरादून, हरिद्वार, पथरी, सहारनपुर और मेरठ सिटी के व्यापारी अपना व्यापारिक सामान भेज सकते हैं। इस पार्सल स्पेशल ट्रेन का मुख्य उद्देश्य आवश्यक सामग्री को लाने भेजने की व्यवस्था करना है।व्यापारी और औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने सामान के परिवहन के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक वीके घई से 9760540460 और 6395644650 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही इस ट्रेन में किसी भी यात्री का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।स्पेशल पार्सल ट्रेन देहरादून से नौ अप्रैल को सुबह 10 बजे रवाना होगी। दोपहर 12 बजे हरिद्वार पहुंचकर वहां से 12 बजकर 10 मिनट पर पर रवाना होगी। दोपहर 12.40 पर पथरी पहुंचेगी और फिर दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर वहा से चलेगी, जो दोपहर 02.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। छिड़का व सहारनपुर से ये स्पेशल ट्रेन तीन बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। शाम 5 बजकर 10 मिनट पर मेरठ पहुंचेगी और फिर 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। शाम 6 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह 9 अप्रैल को दिल्ली से दूसरी स्पेशल पार्सल ट्रेन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी।रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल की और से देहरादून से दिल्ली के बीच 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दो पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में व्यापारी और प्रतिष्ठान अपना पार्सल परिवहन के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही इन ट्रेनों में यात्रियों को जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Next Post

लॉकडाउन ने तोड़ दी किसानों की कमर

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में हर किसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से गरीबों और किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। खेत से लेकर मंडी तक किसानों की मुसीबत कम […]

You May Like