बडकोट – 6.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

बडकोट – 6.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार।

बडकोट – “नशामुक्त देवभूमिः मिशन 2025” के तहत जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये *क्षेत्राधिकारी बडकोट * के निकट पर्यवेक्षण एवं *एस0एच0ओ0 बडकोट* की देखरेख में *बड़कोट पुलिस द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान पौण्टी तिराहा, नौगांव रोड के पास से आशीष चौहान व अरविन्द कुमार नामक 02 युवकों को मोटर साईकिल(बुलट) से 06.37 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना बड़कोट पर *धारा 8/21/60 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर साईकिल को मौके पर सीज कर थाने पर दाखिल किया गया। पुछताछ मे *युवकों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर मुनाफे के लिये उसे छोटी-छोटी मात्रा मे स्कूल के बच्चों, ड्राईवरों व अन्य लोगों को बेचते हैं।* अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
अभियुक्त अरविन्द, वार्ड नंबर 4 पुराना बाजार बड़कोट में अनुराग राणा पुत्र हुकम सिंह राणा के मकान पर किराये पर रहता है। किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक अनुराग राणा का ₹10000 का चालान किया गया। सभी मकान मालिकों से अनुरोध है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं। आप “Uttarakhand Police App” के माध्यम से भी घर बैठे अपने किरायेदार का ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं। पुलिस टीम में, उ0नि0 रणजीत खनेड़ा
,कानि0 दिनेश बाबू, कानि0 मोहन ठाकुर
कानि0 चालक जयपाल सिंह आदि शामिल हैं ।

Next Post

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कार्यलय में अध्यक्ष ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया

 आज कल वर्षात के मौसम में प्रदेश की पल पल की खबरें से हमारे प्रदेश एंव प्रवासियों को  मिल रही है इसके लिए हमारा अल्प प्रयास बरबस याद आने पर  सकारात्मक सोच रखने के लिए जनता  तक पहुचाना अपना स्व धर्म समझते हैं। समस्त उत्तराखंड में 15,16 जून 2013  केदारनाथ […]

You May Like