होली के दिन गंगा में नहीं होगी राफ्टिंग

Pahado Ki Goonj
होली के दिन गंगा में नहीं होगी राफ्टिंग
देहरादून। 25 मार्च होली के दिन मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग बंद रहेगी। एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
एसडीम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पर्यटकों ने होली के दिनों को बिताने के लिए होटल रिसॉर्ट्स के लिए अग्रिम बुकिंग कराई है। होली के दिन लोग नशा करने के बाद राफ्टिंग और इससे जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते हैं। नशे में राफ्टिंग के दौरान हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए होली के दिन गंगा में राफ्टिंग और उससे जुड़ी गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राफ्टिंग कंपनियों को भी जानकारी दे दी गई है। मुनि की रेती थाना पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।होली पर साफ रहेगा मौसम,तापमान बढ़ने की उम्मीद
देहरादून। बीते दो दिनों से बदला मौसम मार्च के अंत में अपने तेवर दिखाएगा। होली पर्व पर प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। जबकि होली के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं और गर्मी में भी इजाफा होगा।गर्मी ने इस महीने से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। लेकिन बीते बृहस्पतिवार से बदले मौसम से अधिकतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री तक कम आया है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई। ऐसे में आइसके बाद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला महीने के अंत तक जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 26 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। दून का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने के आसार हैं। होली पर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

देर रात खाई में कार गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत


चमोली। देर रात जिले के मणखी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात थाना नंदा नगर घाट पर  सूचना मिली कि ग्राम मणखी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में जा गिरी है। सूचना मिलने पर थाना नंदा नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास के ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद रतूड़ी (42) पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी, ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट, राकेश सती (51) पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली, ललित प्रसाद (57) पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जिला चमोली के रूप में हुई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Next Post

रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला,भाई ने सगी नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म

रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला,भाई ने सगी नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में संगे भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी […]

You May Like