रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला,भाई ने सगी नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म

Pahado Ki Goonj

रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला,भाई ने सगी नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में संगे भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
 पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी तहरीर के अनुसार उनकी 17 साल की बेटी अपने बड़े भाई के साथ 10 से 12 दिन पहले रुड़की से देहरादून अपनी चाची के घर रहने के लिए आए थे।
आरोप है कि 20 मार्च बुधवार को दिन में आरोपी अपनी नाबालिग बहन को चाची के यहां से मुस्लिम बस्ती ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद आरोपी नाबालिग बहन को शिमला बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी रात को करीब 12 बजे चाची के घर पहुंचा और अपनी नाबालिग बहन को चाची के यहां छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद नाबालिक बेटी ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आगे पढ़ें 

नहाते समय नदी में डूबे भाई-बहन,मौत

किच्छा। अपनी दादी के साथ गौला नदी के समीप घास काटने आए दो बच्चों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया। शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 मिली जानकारी के अनुसार सिरौली कला निवासी अनंत (9) पुत्री हनीफ निवासी खटीमा और साद (8) पुत्र शहादत निवासी खटीमा अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गौला नदी के पास आए हुए थे, बताया जा रहा है कि जब दादी घास काट रही थी तो दोनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए गौला नदी में चले गए। जहां दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय युवकों और पुलिस की टीम ने लगभग दो घंटे बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Post

उत्तराखंड के विकास के लिए मोहन सिंह असवाल की भावना को बनाय साधना

उत्तराखंड के विकास के लिए मोहन सिंह असवाल की भावना को बनाय साधना हरिद्वार उत्तराखंड क्रांति दल के सांसद प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल पुत्र भरत सिंह असवाल का जन्म मध्य हिमालय के जनपद उत्तरकाशी टिहरी के न्यू गांव हुआ उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति सुरु की उच्च शिक्षा प्राप्त कर […]

You May Like