प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुनाघाटी जिला कार्य समिति की द्वितीय संगठनात्मक बैठक सम्पन ।

Pahado Ki Goonj

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुनाघाटी जिला कार्य समिति की द्वितीय संगठनात्मक बैठक सम्पन ।

पुरोला : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुनाघाटी जिला कार्य समिति की द्वितीय संगठनात्मक बैठक नगर पंचायत पुरोला में संपन्न हुई, बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी तथा पुरोला व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद थे, बैठक में मुख्य अतिथि बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल तथा प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला शामिल रहे, बैठक जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिला कार्य कार्यकरिणी में विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ आय व्यय पर चर्चा, जिला व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण पर विचार विमर्श किया गया, इसके अलावा खरादी, कुथनौर, स्यानाचट्टी, हनुमानचट्टी और जानकी चट्टी, गडोली, राजगढ़ी, खरसाड़ी, गुन्दियाट गांव और नैटवाड़ इकाईयों के कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारणी संबंधी 05 मई को इकाईओ में जाकर तय किया जाएगा, बैठक में नये सदस्यता बनाने, आगामी, नई इकाइयों के गठन पर विचार विमर्श के साथ जिला कार्यकारिणी एवं नगर ईकाईयों के पदाधिकारियों की कार्यशाला पर विचार-विमर्श आदि किया गया, इसके साथ ही जिला कार्यकारणी द्वारा अनुशासन समिति का भी गठन किया गया जिसमे डॉ चतर सिंह चौहान, लाइवर कलुडा और हरदेव राणा को नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही यमुनोत्री धाम रूढ़ में प्लास्टिक रेपर और प्लास्टिक बोतल पर व्यापारी द्वारा चस्पा किए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क क्यूआर किस का विरोध किया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल, प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला, जिलाध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, महामंत्री सुरेन्द्र रावत, जिला संयुक्त मंत्री हरदेव राणा, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द खण्डूरी, लायवीर सिंह कलूड़ा, मिडिया प्रभारी नितिन चौहान, पुरोला व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला वृजमोहन सिंह चौहान, राजेश नेगी, जगमोहन नौडियाल, राजीव अग्रवाल, दीपक नौडियाल, शांति प्रसाद बेलवाल, जिला मंत्री सुनील भंडारी, भोपाल सिंह गुंसाईं, सतीश चौधरी, संजय सिंह राणा आदि मौजूद थे ।

Next Post

एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन

  एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन करीब पचास स्थानों पर गौरक्षार्थ लड़ रहे गौ गठबंधन के प्रत्याशी वाराणसी,29.4.24 देश भर में कट रही गौमाता के हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगवाने एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने हेतु इस बार के लोकसभा चुनाव में 76 […]

You May Like