मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्याओं को और बढ़ाया जाए :- दीक्षित

Pahado Ki Goonj
 उत्तरकाशी  (मदनपैन्यूली)जिलाधिकारी  मयूर  दीक्षित ने विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में जनपद के सभी ब्लाक खण्ड विकास अधिकारियों की विकास कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक ली l 

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्याओं को और बढ़ाया जाए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि औसत मानव दिवस 75 दिन प्रति परिवार होना चाहिए l इसमें प्रगति लाना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने वर्ष 2018 – 19- 20 के अपूर्ण कार्यों को एक अभियान के तहत 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए l उन्होंने नौगांव व मोरी में जॉब कार्ड सत्यापन में शत- प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए l सभी खंड विकास अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में सीसीएल( नगद साख सीमा) के तहत वित्त पोषण में प्रगति लाने के साथ रिपोर्ट अनिवार्य रूप प्रस्तुत करें l

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में विभिन्न प्रान्तों से आये प्रवासियों को पशुपालन, मत्स्य, मौन पालन, भेड़ पालन, बागवानी, कृषि आदि योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का निर्वहन करें l

जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी बैकों से समन्वय स्थापित करते हुए l प्रवासियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण कराने में प्रभावी रूप से कार्य करें l जिससे प्रवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके l जो प्रवासी ऋण लेने में असमर्थ है, उन्हें मनरेगा में रोजगार प्रदान करें l ताकि वे भी अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सके l ब्लाक स्तर पर स्वरोजगार के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये आयामों को विकसित करने में खण्ड विकास अधिकारियों की अहम भूमिका होती है l विकास कार्यों को धरातलीय स्वरूप देने व उन कार्य का समय- समय पर निरीक्षण करना भी अनिवार्य है l ताकि संबंधित कार्यों को नयी दिशा व बेहतर स्वरूप मिल सके l

बैठक जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी डुंडा दृष्टि आनंद, श्रुति वत्स सहित अन्य खण्ड विकास अधिकारी मौजूद थे l

Next Post

उत्तराखण्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली। अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने दिलाई शपथ ।

उत्तराखण्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली। अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने दिलाई शपथ । देहरादून (पहाड़ो की गूंज ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकगणों एवं अधिकारियों को […]

You May Like