टिहरी आने को होजाये तैयार,प्रतापनगर की समस्याओं के लिए युवाओं ने भरी हुँकार

Pahado Ki Goonj

अभी नहीं तो कभी नहीं

प्रतापनगर की समस्याओं के लिए युवाओं ने भरी हुँकार-चंद्रशेखर पैन्यूली

टिहरी बांध से सर्वाधिक प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र आज 21वीं सदी में भी विकास की राह देख रहा है,अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए क्षेत्र वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही पा रहा है,हालात ये है कि प्रतापनगर को जिले व् राज्य के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए बन रहे डोबरा चांठी पुल विगत 2006 से सिर्फ कागजों में हर मार्च तक पूरा बनने की खबरों में ही बन रहा है जबकि हकीकत ये है कि पुल के नाम पर दो बड़े खम्बे खड़े जरूर है पर उसके आगे का काम होता नही दिख रहा है,करीबन 1अरब से अधिक रूपये खर्च करने के बावजूद यह पुल पिछले 12 सालों से नही बन पाया है,बात सिर्फ डोबरा पुल की ही नही है बल्कि छोटे वाहनों के लिए बनाये गए पीपलडाली पुल, और स्यांसु पुल भी जर्जर अवस्था में है,हालात सिर्फ पुलों की ही खराब नही बल्कि सड़कें भी बदहाल है,प्रतापनगर प्रदेश और देश का शायद पहला ही ब्लॉक, तहसील और विधानसभा होगी जहाँ रोडवेज की बस तक नही जाती,टिहरी झील बनने से पहले ऋषिकेश,उत्तरकाशी,टिहरी,श्रीनगर से जो बसे प्रतापनगर के लिए नियमित जाती भी थी उनमे कटौती की गयी है मजबूरन लोगों को टैक्सियों के भारी किराये देकर यात्रा करनी होती है,बात सिर्फ परिवहन की ही नही है बात शिक्षा की देखें तो विभिन्न स्कूलों में शिक्षक नही है कई इंटर कॉलेज 4-5 मास्टरों के भरोसे चल रहे हैं, प्राथमिक और उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है,अगर स्वास्थ्य सेवा की बात की जाये तो कई जगहों पर सरकार ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बनाए तो हैं पर अस्पतालों में डॉक्टर नही है,ये सिर्फ फार्मेसिस्टों के भरोषे चल रहे हैं, या जहाँ एक दो डॉक्टर है भी तो वहाँ मशीने नही है मसलन ये सिर्फ रेफर सेंटर है,यहाँ पर स्थित भल्डियाना-मोटण, मदननेगी-टिपरी रोपवे की सुविधाएं भी जनता को नही मिल रही है।हाल में जरूर सुनने को आया कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने डोबरा पुल के सुस्त निर्माण को तेजी देने के लिए आदेश दिए हैं पर देखना होगा कि क्या वास्तव में धरातल पर इस आदेश को उतारा जाता है।
प्रतापनगर की इन्ही तमाम समस्याओं के लिए क्षेत्र के कुछ जागरूक युवाओं ने 19 जनवरी को जिला मुख्यालय नई टिहरी में धरना प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के लोगों को बुलाया है ,मैं इन युवाओं का समर्थन करता हूँ और क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ कि आप अपने क्षेत्र के लिए इन युवाओं का साथ जरूर दें,मैं प्रतापनगर युवा मोर्चा संयोजक भाई मुलायम रावत,बिरेन्द्र बरवाणं ,तेजपाल बगियाल,राज पंवार आदि सहित सभी मोर्चा पदाधिकारियों युवाओं की सराहना करता हूँ जो कि अपने क्षेत्र की समस्याओं की आवाज के लिए इस धरना प्रदर्शन को कर रहे हैं।प्रतापनगर की समस्याओं के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग इन युवाओं का हौसलाअफजाई करें।

Next Post

टिहरी, पौड़ी व देहरादून के युवाओं के लिए जरुरी सूचना -कर्नल अजय कोठियाल

टिहरी , पौड़ी व देहरादून के युवाओं के लिए जरुरी सूचना। ….सशस्त्र सुरक्षा बलों में जाने की इच्छा रखने वाले युवा ” यूथ फाउंडेशन ” के भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप को ज्वाइन कर सकते है । कैंप में प्रवेश लेने से पहले मेडिकल फिटनेस की परीक्षा पास करनी होगी । […]

You May Like