स्वयं सेवियों को सेवा भारती ने किये आरोग्य किट वितरित ।

Pahado Ki Goonj

स्वयं सेवियों को सेवा भारती ने किये आरोग्य किट वितरित ।

बड़कोट । पहाड़ो कि गूँज ब्यूरो
नगर पालिका क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में सेवाभारती के स्वयं सेवियों को सेवा भारती के संचालित संस्कार केंद्रों के लिए आरोग्य किट वितरित किये गए। सेवा भारती के सेवा, संस्कार, समरसता के मूल मंत्र के तत्वावधान में चलाए जा रहे संस्कार केंद्रों में कार्यरत स्वयं सेवियों को रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में 100 से अधिक आरोग्य किट वितरित किये गए जिनके माध्यम से स्वयं सेवी अपने संस्कार केंद्रों में कोविड संक्रमण से ग्रामीणों को सावधानी से जागरूक कर समाज हित मे कार्य कर सकें। आरोग्य किट वितरण कार्यक्रम में सेवाभारती के संगठन मंत्री देवराज व संगठन जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल, सहमंत्री आचार्य लोकेश बडोनी ने अपने सम्बोधन में सेवाभारती के समाजहित में किये जा रहे कार्यों व उद्देश्यों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि 1925 में संघ की स्थापना हुई व 1989 में शताब्दी वर्ष में सेवाभारती का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के शोषित, दलित व पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने का है। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं में अपने संस्कारों, संस्कृति व परंपराओं से विमुख होने का एक मुख्य कारण संस्कार विहीन शिक्षा का होना है। सेवाभारती संगठन, शिक्षा में संस्कार की ओर मुख्य रूप से कार्य कर रहा है। संगठन कार्यक्रम के माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार व स्वावलम्बन कार्यक्रम चलाकर राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। संस्कार केंद्रों के माध्यम से युवाओं में संस्कार युक्त राष्ट्रवाद को जगाना सेवाभारती का संकल्प है। इसी के साथ ही संगठन के माध्यम से आपदा राहत कार्य, रक्तदान, संस्कार केंद्र, कंप्यूटर केंद्र, स्वास्थ्य कैम्प आदि कार्यक्रम चलाए जाते हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, संगठन जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल,टिहरी देहरादून के संगठन मंत्री देवराज,सह विभाग मंत्री लोकेश बडोनी, युवा भारती उपाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला उपाध्यक्ष अवतार रावत, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा,सभासद संजय अग्रवाल,गौतम गुप्ता,प्रधानाचार्य रामस्वरूप सेमवाल,जयेंद्र सिंह रावत,मन्जना और मंजू रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

कृषकों में पुष्प उत्पादन की अभिरूचि बढ़ाने के लिये इस वर्ष 12 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 51 उप श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के साथ कल से पंजीकरण करें

देहरादून, ukpkg.com,प्रतिवर्ष राजभवन, देहरादून मंे आयोजित किये जाने वाले बसन्तोत्सव का आयोजन इस वर्ष दिनांक 08-09 मार्च, 2022 को किया जा रहा है। बसन्तोत्सव के अवसर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रदेश के पुष्प प्रेमी, पुष्प उत्पादक, पुष्प व्यवसाय से जुड़ी संस्थायें बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं। […]

You May Like